
आगरा पुलिस आयुक्त ने आयोजित की संवाद गोष्ठी, सामाजिक समरसता और सौहार्द का दिया संदेश
उत्तर प्रदेश आगरा सामाजिक समरसता और आपसी सद्भाव को मजबूत करने के उद्देश्य से आगरा कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त श्री दीपक कुमार द्वारा सर्किल कोतवाली एवं सर्किल लोहामंडी क्षेत्र में संवाद गोष्ठियों का आयोजन किया गया। थाना मंटोला क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के पास श्री रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज में और थाना लोहामंडी क्षेत्र के अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित इन कार्यक्रमों में स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं, वरिष्ठ नागरिकों, व्यापारियों, समाजसेवियों एवं सम्मानित नागरिकों ने सहभागिता की। पुलिस आयुक्त ने संवाद के माध्यम से नागरिकों से क्षेत्रीय शांति, सांप्रदायिक सौहार्द और पारस्परिक सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास व संवाद की कड़ी जितनी मजबूत होगी, समाज उतना ही सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनेगा। आयुक्त ने उपस्थित नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करने और किसी भी पोस्ट को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करने का आग्रह किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु नागरिकों से सुझाव आमंत्रित कर उन्हें पुलिस व्यवस्था में सहभागी बनाने की पहल की। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त नगर/कानून व्यवस्था, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, छत्ता, लोहामंडी, हरीपर्वत तथा प्रज्ञान (एलआईयू) सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं बीट पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। यह आयोजन “जन-संवाद से जन-विश्वास” की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ, जिसने पुलिस और जनता के बीच भरोसे की नई नींव रखी।