
शीरोज हैंग आऊट’ में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आईएपी आयोजित किया गया
आगरा अमृता विद्या- एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी और छांव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ” इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम फॉर स्प्रेअडिंग फाइनेंशियल लिटरेसी” सेमिनार का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित ‘शीरोज हैंग आऊट’ में किया गया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने प्रबंधित धन का 0.02% हिस्सा एएमएफआई (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑन इंडिया) के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता फैलाने के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार निवेशक जागरूकता कार्यक्रम (आईएपी) आयोजित करने के लिए खर्च करें।शिक्षा एवं प्रशिक्षण सहभागिता केंद्र (सीईईटी) में , विभिन्न स्टॉक एक्सचेंजों, म्यूचुअल फंडों और अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यशालाओं के अनिवार्य निष्पादक हैं।45 मिनट के सेमिनार का मुख्य उद्देश्य निवेशक जागरूकता कार्यशालाओं के माध्यम से व्यक्तियों को शिक्षित और सशक्त बनाना है, ताकि वे वित्तीय साक्षरता पैदा कर सकें, ताकि वे अपने व्यक्तिगत वित्त के संबंध में सही निर्णय ले सकें।सेमिनार में विशेषज्ञ प्रशिक्षक मनीष अग्रवाल द्वारा 45 मिनट का इंटरैक्टिव व्याख्यान सह प्रस्तुतिकरण किया गया , जो प्रतिभागियों को निम्नलिखित एजेंडे पर शिक्षित किया उसके जिसके बाद 15 मिनट का प्रश्नोत्तर सत्र हुआ निवेश की सामान्य गलतियाँ आय/निवेश के दुश्मनजोखिम क्या है? – एक आंख खोलने वाली बातअपनी बचत और निवेश को जीवन लक्ष्यों से जोड़ना आज के सेमिनार में अनिल शर्मा , मजाज उद्दीन कुरैशी , कांति, वंदना तिवारी , हरिशंकर जसावत , शबनम , नगमा, माननी , जितेन्द्र यादव, सत्यम शुक्ला, पप्पू ,मोहन, शिवनारायण सिंह, प्रदुमन उपाध्याय, परितोष चौहान, मदन जसावत , प्रशांत चौहान, विमल कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे