
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 के मुख्य समाचार
.
🔸छत्तीसगढ़ में लगेगा भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट, आज होगा भूमि पूजन
🔸NIA को मिली आतंकी तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, देर रात 2 बजे के बाद आया कोर्ट का फैसला
🔸‘यह BJP की सोची-समझी चाल’…तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर आया कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का बयान
🔸यूपी-बिहार में आंधी और बिजली गिरने से 53 की मौत:चमोली के नंदप्रयाग में भारी बारिश, बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रैफिक रुका; कर्नाटक में ओले गिरे
🔸तहव्वुर राणा को बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटकाएगी सरकार, संजय राउत का दावा
🔸Tahawwur Rana news LIVE: तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया, तिहाड़ जेल में रखा जाएगा… पाकिस्तान ने अपना नागरिक मानने से किया इनकार
🔸राहुल गांधी ने की रणथम्भौर में टाइगर सफारी:बाघिन ऐरोहेड व उसके शावकों को अठखेलियां करते देख रोमांचित हुए
🔸सुप्रीम कोर्ट बोला- पैक्ड फूड पर वार्निंग लेबल दिया जाए:केंद्र 3 महीने के अंदर लेबलिंग का नियम बनाएं; कितना शुगर, हानिकारक फैट स्पष्ट लिखें
🔸जयपुर में देशभर से किडनैप कर ला रहे थे लड़कियां:गैंग की सरगना फार्म हाउस पर करती थी 2.5 लाख में सौदा, नशीले इंजेक्शन का भी इस्तेमाल
🔸धनबाद में NIA की रेड, डायनामाइट-अमोनियम, 98 पेटी जिलेटिन मिले:9 घंटे तक चली छापेमारी; बंगाल तबाह करने की थी तैयारी, एक अरेस्ट
🔸भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत जारी, सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए उठाए कदम
🔸US News: न्यूयॉर्क में हडसन नदी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी; मौतों की आशंका
🔸Delhi: विमान की लैंडिंग के बाद बिगड़ी पायलट की तबीयत, अस्पताल में इजाज के दौरान हुई मौत
🔸Slovakia: ‘भारत प्रगति की शानदार मिसाल’, राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र कर निवेश का दिया न्योता
🔸White House on US Tariffs: चीन पर कुल टैरिफ 145 फीसदी; भारत को 26% अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क से 9 जुलाई तक राहत
🔸ममता को उच्चतम न्यायालय के फैसले की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने पर अवमानना नोटिस
🔸भारत, पाकिस्तान ने पुंछ में फ्लैग मीटिंग में नियंत्रण रेखा के मुद्दों पर की चर्चा
🔹केएल राहुल ने RCB के जबड़े से छीनी जीत, दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
🔹IPL 2025, MS Dhoni Captain: CSK ने अचानक बदला कप्तान, गायकवाड़ की जगह धोनी संभालेंगे टीम की कमान