
सरहद गांधी उर्दु हाय स्कूल के दसवी कक्षा के परिणाम
आज घोषित दसवी कक्षा के परिणाम में *सरहद गांधी उर्दु हाय स्कूल कुर्हा के विद्यार्थियो ने उत्कृष्ट निकाल की परंपरा कायम रखी है इस वर्ष भी दसवी का निकाल 100% टक्के* रहा जिसमे
*समीरा अंजुम तमीज खान 84.80%, इकरा तहसीन सय्यद नौशाद 84.20%, सना सदफ मो नौशाद 82.60%, फारिया सनोवर शेख फारुख 82.40%, अलिजा फातेमा मो नदीम 81.80%, सय्यद अबूजर सय्यद एजाज 80.80%, अशफिया फिरदोस शमीम बेग 79.80%, शाजिया नु्रेन मो माजिद 79.60%, हुमेरा सदफ सय्यद अफसर 77.60%, अबीरा हुरनेन सय्यद शहजाद 77%, हुरेन फातेमा कलीम खान 76.60%, जवेरिया अनम रहीम खान 75.80%, सय्यद सायमामहेक 75.20%, ऐसे कुल 13 विद्यार्थियो ने प्राविणय प्राप्त किया* और 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए.
सभी विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय *संस्था अध्यक्ष मो हारून मो मुश्ताक, प्राचार्य अनिस अहमद खान* व शिक्षक मजहरुद्दीन हाश्मी, सय्यद आरिफ व सभी शिक्षको को को दिया।
*संस्था अध्यक्ष मो हारून मो मुश्ताक, सचिव मो अह्फाज, प्राचार्य अनिस अहमद खान व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियो का अभिनंदन किया और उज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी*