घोसी उपचुनाव जीत से इंडिया गठबंधन का हौसला और मजबूत
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
उत्तर प्रदेश।वैसे तो सभी राज्यों में उपचुनाव हुए लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प चुनाव उत्तर प्रदेश के घोसी का था जिसने एनडीए और इंडिया की लड़ाई थीं हालांकि यह सीट सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भारी मतों से जीती है।
उत्तर प्रदेश का चुनाव आमतौर पर लोकसभा चुनाव के लिए घंटी होती है क्योंकि भारत का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण केंद्र के लिए उत्तर प्रदेश को भांपना जरूरी है।ऐसा कम ही होता है की कोई पार्टी सत्ता में हो और विपक्षी उपचुनाव जीत जाए लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा देखने को मिला।कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के खतौली में उपचुनाव हुआ था जहां पर आरएलडी(विपक्षी) से मदन भैया ने धमाकेदार जीत हासिल की थी और आज का नतीजा भी आपके सामने है जहां घोसी में भाजपा प्रत्यासी दारा सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा।
एसे में सबको नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर टिकी हैं जहां एनडीए (मोदी सरकार) को हटाने के लिए पूरे देश का विपक्ष यानी इंडिया गठबंधन एक साथ हो गया।कहीं न कहीं घोसी उपचुनाव जीत से इंडिया गठबंधन को एक नई उम्मीद और हौसला भी मिला है अब देखना होगा आखिर इंडिया गठबंधन और कहां तक अपनी कामयाबी पेश कर सकता है।