
अयोध्या :रामजन्मभूमि थाने मे तैनात कुकर्मी सिपाही ने तारतार की मानवता मुकदमा दर्ज आरोपी लापता
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:रामनगरी अयोध्या एक बार फिर शर्मसार! राम जन्मभूमि थाने में तैनात सिपाही रितेश तिवारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। कानपुर निवासी सिपाही पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने 3 जनवरी को महिला थाना अयोध्या में आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया था, लेकिन हैरानी की बात है कि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़िता का आरोप है कि रितेश तिवारी 2022 से उसे शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था। जब उसने शादी से इनकार कर दिया तो पीड़िता ने कानून का सहारा लिया और महिला थाने में तहरीर दी। न्याय न मिलने पर पीड़िता ने अयोध्या रेंज के आईजी कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई अब तक नदारद है।
*सवाल खड़ा करता है ये मामला*
क्या वर्दीधारी अपराधी कानून से ऊपर है क्या पीड़िता को मिलेगा न्याय
इस पूरे मामले ने अयोध्या पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।