Delhiताज़ा तरीन खबरें

दिल्ली से बिना महरम महिलाएं हज के लिए मदीना रवाना हुईं

नई दिल्ली। 2 मई 2025 को रात 8 बजे सऊदी एयरलाइंस की चौथी हज उड़ान संख्या एस.वी-3085 के जरिए 51 बिना महरम महिलाएं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज की अदायगी के लिए पवित्र शहर मदीना के लिए रवाना हुईं।

इस अवसर पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी, डिप्टी कार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली और हज कमेटी के अन्य स्टाफ ने इन महिलाओं का स्वागत किया और फूलों से सम्मानित कर उन्हें हज के सफर पर रवाना किया।

इस मौके पर चेयरपर्सन कौसर जहां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में केंद्र सरकार की इस सराहनीय पहल से अब समाज के हर वर्ग के लिए सहूलियतें पैदा हो रही हैं।

गौरतलब है कि आज दिल्ली से हज यात्रा पर रवाना होने वाली 51 महिलाओं में से 20 महिलाएं दिल्ली से, 22 उत्तर प्रदेश से, 2 बिहार से, 4 जम्मू-कश्मीर से, 1 पंजाब से और 2 उत्तराखंड से हैं। 30 अप्रैल से शुरू हुई हज उड़ानों की श्रृंखला की यह चौथी उड़ान थी, जिसके तहत अब तक कुल 1646 हज यात्री हज की अदायगी के लिए मदीना रवाना हो चुके हैं। अब तक रवाना होने वाले यात्रियों में 839 पुरुष और 807 महिलाएं शामिल हैं।

आगामी 30 मई तक चलने वाली हज उड़ानों में दिल्ली से कुल 38 उड़ानें होंगी। इनमें से 15 मई तक की सभी 16 उड़ानें मदीना मुनव्वरा जाएंगी, जबकि 16 मई से 30 मई तक की 22 उड़ानें मक्का मुक्करमा के लिए जेद्दा जाएंगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button