नई दिल्ली, । उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर इलाके में एक दवा व्यापारी की पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक और पूर्व विधायक सरिता सिंह ने सवाल उठाए हैं।आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि ज्योति नगर इलाके में दवा व्यापारी को जिस तरह से विधायक की मौजूदगी में बिना वर्दी के पुलिस वाले उठा कर ले गए वो दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि ऐसा तो हमने केवल फिल्मों में ही देखा है कि जिसने पुलिस में शिकायत की है, पुलिस उसे ही उठा कर ले जाए,वो भी उसकी मौजूदगी में जिसके खिलाफ शिकायत की गई हो । दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी पुलिस का इस्तेमाल अपने लिए करतीं हैं। अगर पुलिस ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरेगी।
पूर्व विधायक सरिता सिंह ने कहा कि जिस तरह से बिना वर्दी में आकर पुलिस वाले, निजी वाहनों में,पीड़ित दवा व्यापारी को उठा कर ले गए हैं। उससे इलाके के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
सरिता सिंह ने घटनास्थल का वीडियो दिखाते हुए कहा कि विधायक जितेंद्र महाजन अपने साथियों के साथ वहां मौजूद थे। सरिता सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक के इशारे पर ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पीड़ित दवा व्यापारी की इस तरह से उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान में घुसकर उन्हें इस तरह से उठाने को लेकर ज्योति नगर के व्यापारियों में रोष व्याप्त है।