Today’s news headlines 23 October 2024
✍🏻: दिल्ली से करनाल तक चलेगी रैपिड मेट्रो: विस्तारीकरण को लेकर सीएम सैनी ने मनोहर लाल से की मुलाकात, प्रोजेक्ट पर होगा शोध
✍🏻: विनेश-बजरंग की सियासत ने हरियाणा को चौंकाया:* चुनाव से पहले हुड्डा ग्रुप संग थे; अब कुमारी सैलजा के साथ नजर आए
✍🏻: पेंशनभोगियों को घर बैठे मिलेगा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र।
✍🏻नई दिल्ली: अब बुजुर्गों को पेंशन के लिए जरूरी जीवन प्रमाण पत्र पाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार आगामी एक नवंबर से महीने भर तक अभियान चलाएगी, जिसमें पेंशनभोगियों को घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिल जाएगा।
✍🏻: मथुरा में भागवत और CM योगी के बीच अहम मुलाकात, ढाई घंटे तक संघ नेताओं से हुई बातचीत।
✍🏻अगले दो सालों में देश में होंगे 25000 से अधिक जन औषधि केंद्र।
✍🏻BSNL की नई शुरुआत! बदल दिए Logo और स्लोगन, लॉन्च की 7 नई सर्विस, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
25000✍🏻 मध्य प्रदेश कैबिनेट ने 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती को मंजूरी दी।
मोहन यादव सरकार ने दिसंबर तक 1 लाख सरकारी पदों को भरने का लक्ष्य रखा है।
✍🏻: मथुरा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को दी सौगात ।123 करोड़ रुपए की योजनाओं की ब्रज को दी सौगात
✍🏻पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच कल होगी द्विपक्षीय मुलाकात
✍🏻भोपाल में मिला काले हिरण का शव।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 40 किलोमीटर दूर काले हिरण का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।काले हिरण का शव एक खेत में पड़ा मिला, जिसे लेकर वन विभाग की टीम दोपहर में भोपाल के राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना भोपाल से 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा सालम की है।
✍🏻लोकसभा रिजल्ट के फॉर्मूले से MVA की सीट शेयरिंग तय*
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100, NCP शरद 80-85 सीटों पर लड़ेगी
✍🏻: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में #BSNL का नया लोगो लॉन्च किया और 7 नई सर्विसेज की भी शुरूआत की।
✍🏻BSNL के 4G नेटवर्क की शुरूआत के बाद से पिछले 6 माह में ग्राहकों की संख्या 75 लाख से बढ़कर 1.8 Cr हुई: मंत्री @JM_Scindia