उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

हज़रत नूर शाह बाबा का उर्स पक्की सराय मे ग़ुस्ल व चादर पोशी के साथ हुआ शुरू

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

आगरा। पक्की सराय कुरैश काबिस्तान के निकट हज़रत नूर शाह

सैयद बाबा का एक दिवसीय सालाना उर्स मुबारक पूरी शानो शौकत और उत्साह के साथ मनाया गया। उर्स का शुभारंभ ग़ुस्ल के साथ हुआ।

दरगाह हज़रत नूर शाह बाबा के गददी नशीन रहीस कुरैशी कमेटी की देखरेख में सालाना उर्स शुरू हुआ। उर्स के दिन हजरत नूर शाह बाबा की दरगाह पर प्रातःगुस्ल हुआ। इसके बाद रहीस कुरैशी के मकान नई आवादी पक्की सराय से तौहिद,फुरकान,मोहसिन,आसिफ की देखरेख में चादर का जुलूस पक्की सराय,शहीद नगर से ढोल नगाड़ो के साथ नूर शाह बाबा की दरगाह पर पेश की गईं। रात में दरगाह पर महफिले मीलाद का आयोजन किया गया उर्स के मौके पर दरगाह श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी इंतजाम किया गया। चादर पोशी के बाद मुल्क मे अमन चैन भाई चारे की दुआ मॉगी गई दरगाह के खादिम रहीस कुरैशी ने बताया कि बाबा के दर पर माँगी मुराद पूरी होती है बाबा मे आस्था रखने बाले सभी मजहब के लोग यहाँ हाजिरी देने आते है यहाँ आकर दिल को सुकून मिलता है उर्स की व्यवस्था में कदीर कुरैशी,इखलाक,हिलाल,फरहान,बिलाल,आदि क्षेत्रीय जनता का सराहनीय योगदान रहा।

आगरा से पत्रकार कैलाश की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button