
गाजीपुर जिले मे होली के दिन अराजक तत्वों ने फूक दी गरीब की दुकान पीड़ित ने दी नाममज तहरीर
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सौरी चट्टी पर होली के दिन कुछ अराजक तत्वों ने गरीब की रोजी रोटी पर भी लात मार दिया। उसके चाय पानी की दुकान में आग लगा दी।
जिले के कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त के बाद भी अराजक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महेंद्र गुप्ता ने शादियाबाद थाना में तहरीर देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के सौरी चट्टी पर चाय पानी आदि की दुकान गुमती में किया था तथा गुमटी के बगल में लोगों को बैठने के लिए छप्पर भी बनाया था।
उन्होंने बताया कि होली के दिन दस बजे दुकान बंद करके घर चला गया था कि रात्रि में करीब ग्यारह बजे सौरी गांव के रहने वाले गुल्लू अंसारी ने दुकान में आग लगा दिया। जिससे गुमटी दो चौकी समेत अन्य जलकर ख़ाक हो गया। उन्होंने स्थानीय थाना में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है।फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।