सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल खिल गये सैकड़ों गरीबो के चेहरे भक्तो ने ग्रहण किया बाबा किनाराम का प्रसाद
टीम स्टार न्यूज़ टेलीविजन
ब्युरो रिपोर्ट बुलबुल पाण्डेय
गाजीपुर: सर्वेश्वरी समूह की स्थानीय शाखा अंधऊ में अघोर गुरू संभव राम के निर्देश पर अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में समूह के परिसर में 500 गरीबों व असहायों के साथ-साथ विकलांगों को कम्बल वितरित किया गया। विगत वर्षो से लगातार होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न इलाकों से सैकड़ो गरीब आते है और बाबा किनाराम का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ प्रसाद भी ग्रहण करते है।
इस वर्ष आयोजित इस कार्यक्रम में अवधूत भगवान राम कुष्ठ रोग आश्रम पड़ाव वाराणसी से सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव अघोर परिषद ट्रस्ट के ट्रस्ट भूपेन्द्र नाथ साह देव व शांतनु सिंह मौजूद थे। सर्वप्रथम मौके पर एक लघु विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित सर्वेश्वरी समूह के लोगो व अन्य अघोर अनुयायियों ने अपनी बात रखी। गोष्ठी के बाद मौके पर मौजूद भारत ट्रान्सपोर्ट के डायरेक्टर संजय सिंह ने कहा कि बाबा संभव राम के निर्देश पर गाजीपुर के इस पावन परिसर में विगत 8 वर्षो से चल रहे इस कार्यक्रम से गरीबो ंको लाभ मिलता है और समूह के लोगों को उनकी सेवा करने का मौका। यह अभियान सर्वेश्वरी समूह की स्थानीय शाखा लगातार चलायेगी और लोगो को राहत देने का प्रयास जारी रहेगा। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष दिनेश सिंह ने की। जबकि संचालन डा0 बामदेव पांण्डेय ने किया।
कार्यक्रम में आंगुतकों का आभार सुहवल इण्टर कालेज के पूर्व प्राचार्य ओमकार नाथ सिंह ने जताया। इस दौरान सुरेश सिंह, श्रीदेव पाण्डेय, उत्तरा पाण्डेय, धनमान सिंह, पुदीना यादव, अश्वनी सिंह, ब्रजेश सिंह, सच्चितानन्द सिंह, अरविन्द सिंह, पूर्व प्रधान संजय राय मन्टू, के0पी0 सिंह, लल्लन सिंह, संजीव सिंह, उमेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह, नन्हें सिह,ं रमेश सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, सुमन पाण्डेय, अंजली पाण्डेय आदि ने सराहनीय सहयोग किया।