
पुलिस उपायुक्त, नगर सूरज राय (IPS) के स्थानांतरण पर पुलिस लाइन्स में आयोजित किया गया भव्य विदाई समारोह
पुलिस उपायुक्त (नगर), आगरा सूरज राय के कमिश्नरेट आगरा से सेनानायक पीएसी 6 वाहिनी मेरठ स्थानान्तरण होने पर आज पुलिस लाइन्स में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई। साथ ही, कमिश्नरेट आगरा के समस्त पुलिस उपायुक्त, समस्त अपर पुलिस उपायुक्त एवं समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों तथा अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी पुष्प गुच्छ तथा फूल मालाएं पहनाकर हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की गई।
श्री सूरज राय ने अपने 02 वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और जनहित में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता को संपूर्ण पुलिस परिवार द्वारा सराहा गया।
विदाई समारोह के अवसर पर वहां मौजूद समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कुछ समय के लिये भावुक हो गये, क्योकि सूरज राय का समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के हृदय में विशेष स्थान है।
विदायी समारोह के दौरान चौकी प्रभारियों, शाखा प्रभारियों, थाना प्रभारियों, सहायक पुलिस आयुक्तों, अपर पुलिस उपायुक्तों, पुलिस उपायुक्तों द्वारा अपने अपने अनुभव साझा किये एवं विभिन्न अवसरों व कार्यक्रमों के दौरान डीसीपी सिटी सूरज राय द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों एवं नेतृत्व क्षमता की प्रसंशा की।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा सूरज राय को नवीन तैनाती की बधायी देते हुए उन्हे उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी एवं उनके द्वारा किये गये टीम वर्क व जनसेवा की भावना एवं कानून व्यवस्था के विभिन्न अवसरो पर उनकी टीम भावना की प्रसंशा की।
श्री सूरज राय द्वारा अपने विदायी समारोह के अवसर पर आगरा पुलिस के साथ अपने अनुभव साझा किए और टीमवर्क व जनसेवा की भावना को हमेशा याद रखने की बात कही। इस दौरान वह भावुक भी हो गये और उन्होंने पुलिस बल के सहयोग और नागरिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह शहर और यहां के लोग हमेशा दिल में विशेष स्थान रखेंगे।
उनके उल्लेखनीय कार्यों और समर्पण को याद करते हुए समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने जोश और भावनात्मक माहौल में विदाई दी।