Delhiताज़ा तरीन खबरें

जिनागम पंथ दिवस पर निकली भव्य शोभा यात्रा

नई दिल्ली।यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सूरजमल विहार के विशाल भव्य सुसज्जित हाल में आज भक्तों से खचाखच भरे हाल में भ्रमणचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज के सानिध्य ने प्रथमतीर्थ प्रवर्तन जिनागम पंथ दिवस का आयोजन किया गया।

इस संघ शिरोमणि भाव लिंगी ज्ञान महोत्सव के प्रवक्ता
टीनू जैन के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत पर ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हर्षवर्धन सहित अनेक नेताओं ने महाराजश्री से आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व जैन मंदिर विवेक विहार से जीनागम पंथ दिवस समारोह स्थल तक के मार्ग पर फूलों की बारिश के बीच बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ हजारों भक्तजन महामुनिराज श्री विमर्श सागर जी महाराज की जय जयकार करते हुए निकले।
करीब दो घंटे से ज्यादा समय चली यह शोभायात्रा अपराह्न यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुंची, यहां महामुनिराज के चरणों की रज और उनका आशीर्वाद ग्रहण करने हजारों भक्त पहले से मौजूद थे
इस अवसर पर प्राणियों में एकता, आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए महामुनि विमर्श सागर ने कहा जैन समाज में पंथवाद के नाम पर बिखरती जैन समाज में जीनागम पंथ सामाजिक एकता का सूत्रपात है
आयोजन समिति से जुड़े टीनू जैन के अनुसार बहुत ही कम समय में इस महा आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने में संजय जैन, मनोज मित्तल , रविन्द्र जैन, राजीव जैन , राकेश जैन , प्रवीण जैन ,शैलेश जैन मनोज मित्तल, आरव जैन ,आदि ने दिनरात मेहनत करके यमुनापार में पहली बार हुए प्रथम धर्म पर्वतन जिनाग पंथ दिवस को सफल बनाया;

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button