दुआओं की रात शबे बारात को संपन्न कराने हेतु थाना मंटोला आगरा मैं एसीपी छत्ता हेमंत कुमार की अध्यक्षता में पीस मीटिंग हुई
स्टार न्यूज़ टेलिविजन आगरा
दुआओं की रात शबे बारात को संपन्न कराने हेतु थाना मंटोला मैं एसीपी छत्ता हेमंत कुमार की अध्यक्षता में पीस मीटिंग हुई संपन्न क्षेत्र का किया गया भ्रमण
आगरा के थाना मंटोला मैं आगामी पर्व दुआओं की रात शबे बारात को लेकर एसीपी छत्ता हेमंत कुमार की अध्यक्षता में थाना प्रभारी मंटोला सत्यदेव शर्मा की ख़ास तवज्जों निगरानी में शबे बरात पर्व को सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु थाना हाजा में पीस मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों व हिंदू भाइयों ने उपस्थित होकर प्रार्थना की रात शबे बारात को संपन्न कराने हेतु भाग लिया इस मीटिंग में संभ्रांत लोगों ने अपने-अपने विचार रखे जिसमें हिंदुस्तान बिरादरी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सिराज कुरैशी ने कहा कि शबे बारात की रात सभी मुस्लिम भाई पूरी रात इबादत करते हैं और भविष्य में अच्छे मार्ग पर चलने के लिए अल्लाह से दुआयें करते हैं कुरैशी ने कहा कि सभी मुस्लिम भाई और इस मुबारक रात को मस्जिदों में इबादत कर गुजारें और देश व शहर में हमेशा ऐसा ही अमन चैन भाई चारा बना रहे इसके लिए दुआएं करें आगरा को गंगा जमुना तहजीब का गहवारा कहा जाता है यह हकीकत है कि यहां से पूरे विश्व में भाईचारे का संदेश जाता है इसीलिए आगरा को मोहब्बत की नगरी भी कहा जाता है वहीं जमातुल कुरैश के मोहम्मद शरीफ़ उर्फ काले चाचा ने कहा कि मुस्लिम भाई पूरी रात इबादत के बाद एहले सुबह अपने बुजुर्गों की कब्रों पर कब्रिस्तान जाते हैं फातिहा पढ़ते हैं और अपने बुजुर्गों की मगफिरत की दुआएं करते हैं जिसके दृष्टि गत समुचित लाईट व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए चाचा ने और भी कई बिंदुओं पर अपने विचार रखे त्रिलोकी चंद माहौर ने कहा कि हम हमेशा से हर पर्वों को सभी हिंदू मुस्लिम भाई चारे से मनाते हैं एसीपी छत्ता हेमंत कुमार थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने कहा कि नौजवानों व नौनिहालों से अपील है कि शबे बरात इबादत की रात है इस रात को अल्लाह तआला की इबादत में गुजारें मस्जिदों में जाकर दुआएं करें फ़िज़ूल खर्ची से बचें आतिशबाजी से बचें आतिशबाजी को मजहबे इस्लाम में कहीं भी नहीं बताया गया है ख़ास तौर से बाइक स्टंट रोड और चौराहों की खुराफातों से बचें कहा जाता है कि इस्लाम धर्म में यह रात बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है पीस मीटिंग के बाद एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा क्राइम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह सतेंद्र सिंह उपनिरीक्षक अतीफ अहमद अनुज बालियान हमराह जांबाज सौरव यादव व भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे,
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट