मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत एवं कोमल फाउंडेशन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला कारागार ,
फिरोजाबाद परिसर में किया गया। कार्यक्रम में स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने जिला कारागार फिरोजाबाद में निरूद्ध बंदियों से मिलने आएं उनके परिजनों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया तथा सभी लोगों को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है और भारत के राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जेलर आनंद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान बहुत ही जरूरी है तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित अवश्य करें। राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि मतदान न केवल एक अधिकार है बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है और इसका प्रयोग करके व्यक्ति लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और देश की समग्र प्रगति में योगदान देते हैं कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन के लाखन सिंह, डॉ प्रिया सिंह, विजय यादव, राजपाल सिंह, विनोद कुमार एवं एनएसएस स्वयंसेवक सृष्टि जैन, निशा चतुर्वेदी, कोमल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट