
एक ही दिन में दो लड़कियों से शादी एक से दिन मे कोर्ट मैरिज दूसरी के संग रात में लिए फेरे
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
UP के गोरखपुर से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हरपुर बुदहट इलाके के एक युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली। युवक ने सुबह अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की, और रात में अपने घर वालों की पसंद की दुल्हन से विवाह के सात फेरे ले लिए।
गर्लफ्रेंड को जब इस धोखे का पता चला, तो वह युवक के घर पहुंची, लेकिन घर वालों ने उसे बाहर निकाल दिया। इसके बाद उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई।
पीड़िता का कहना है कि युवक से उसकी मुलाकात चार साल पहले हुई थी दोनों के बीचनजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने पहले मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती ने दावा किया कि इस दौरान युवक ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया।
जैसे ही युवक के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो युवती को शक हुआ। युवक ने उसे समझाया कि अगर वे कोर्ट मैरिज कर लेंगे, तो घरवाले मजबूरी में उनकी शादी को मंजूरी दे देंगे।