Newsताज़ा तरीन खबरें

आज ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर एक बैठक नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मुस्लिम धर्म गुरु व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ

आज ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर एक बैठक नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मुस्लिम धर्म गुरु व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई, आज ईद मिलादुन्नबी के जुलूस संबंध में एक बैठक नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हुई जिसमें मुस्लिम धर्म गुरुओं ने नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश सिंह को जुलूस सड़क सुरक्षा व व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया,

फिरोजाबाद नगर में 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकल जाएंगे जो हमेशा निकलते रहे हैं एक जुलूस रिजविया मुस्तफा मदरसा दारुल उलूम नैनी चौराहे से प्रारंभ होगा जिसका नेतृत्व ईद मिलाद उल नबी मोहम्मदी जुलूस के जिला सदर हाफिज रफीउद्दीन, मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज अरशद रजवी करेंगे, ईद मिलादुन्नबी मोहम्मदी जुलूस के जिला सदर हाफिज रफीउद्दीन, मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज अरशद रिजवी ने बताया के जुलूस नैनी चौराहे प्रारंभ होगा जिसमें हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान बच्चे शामिल रहेंगे जो नैनी चौराहे से जाटव पुरी बरी का नगला भाटिया चौराहा मोहल्ला हुसैनी आगा साहब की मस्जिद से होता हुआ नावेद चौराहा नालबंद चौराहा नाले की पुलिया फारूकी गेट से वापस हाजीपुर 30 फूटा होता हुआ वापस नैनी चौराहे स्थित मदरसा रिजविया दारुल उलूम पर ही समाप्त होगा, दूसरा जुलूस जिसका नेतृत्व सूफी जमील नासिर अबरारी, मौलाना मोहम्मद आरिफ, अपसार हुसैन,करेंगे, सूफी जमील नासिर अबरारी, मौलानामोहम्मद आरिफ ने बताया के जुलूस शाही मस्जिद कटरा पटनान जैन कटरा राजाराम की पुलिया मुस्ताक बिल्डिंग नई बस्ती कर्बला चौराहे से एमजी रोड गांधी पार्क चौराहे झींगामल का बाग सेंटर चौराहा घंटाघर इमामबाड़ा चौराहा नलबंद उर्वशी चौराहे से मुड़कर मुस्लिम बात चौराहा मोहल्ला टीला छपेटी मोहल्ला कोटला गढ़िया होते हुए वापस शाही मस्जिद पर समाप्त होगा, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम से मांग की है कि ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदी के मौके पर बिजली पानी सुरक्षा गड्ढे मुक्त सड़क का बेहतर इंतजाम किया जाए क्योंकि ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के लिए सुबह 7:00 से लेकर दोपहर जौहर की नमाज 1:30 तक बुजुर्ग नौजवान वह बच्चे शामिल रहते हैं, नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी त्योहार के अवसर पर प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम की तरफ से पिछली साल से भी अच्छी व्यवस्थाएं की जाएगी किसी भी सुझाव व अव्यवस्था के लिए हमारे संबंधित अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें त्योहार को सब कुशल कराया जाएगा, बैठक में मुख्य रूप से जिला सदर जुलूस मोहम्मदी हाफिज रफीउद्दीन, मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज अरशद रजवी, मौलाना इरफान राजा, मौलाना अताउल मुस्तफा, मौलाना जाबिर रजा, मौलाना अजीम राजा, मौलाना जीशान, मौलाना अनवार राजा, मौलाना फारूक, मुफ्ती एनुल हुदा शहीदी, मौलाना मुशीर, मौलाना रिफतुल्लाह, जामा मस्जिद सेक्रेटरी सूफी जमाल नासिर अबरारी, करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, फैजान कुरैशी, आदि मस्जिदों के इमाम व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे. 28 सितंबर को ईद उल मिलादुन नबी मोहम्मदी के जुलूस के जिला सदर हाफिज रफीउद्दीन साहब को बनाए जाने पर लोगों ने मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया.हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी फिरोजाबाद

फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button