देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार बजट भाषण पढ़ेंगी। इस दौरान वित्त अंतरिम बजट पेश करेंगी, क्योंकि इसी साल आम चुनाव होने हैं। आम चुनाव के बाद नई सरकार बनेगी, तब जाकर पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। एक फरवरी को पेश किया जाने वाला बजट एक वोट ऑन अकाउंट होगा
*2* आचमन, आरती और पूजा… पाला बदलने से पहले ब्रह्मपुर मंदिर में बीजेपी नेता के साथ दिखे नीतीशकुमार
*3* बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में अपना कार्यक्रम करने के बाद वापस पटना लौट गए हैं. बक्सर में नीतीश कुमार ने ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के मंदिर में कराए गए विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया
*4* दो डिप्टी CM, स्पीकर का पद… नीतीश और BJP के बीच तय हो गया पावर शेयरिंग का फॉर्मूला!
*5* विनोद तावड़े को बिहार, बैजयंत पांडा को UP; BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए की प्रभारियों की घोषणा
*6* इंडी गठबंधन टूटने की कगार पर है, कांग्रेस ने नीतीश कुमार की मेहनत पर पानी फेर दिया, जेडीयू नेता के बयान से सियासी भूचाल
*7* नीतीश खो चुके विश्वसनीयता, खतरे में I.N.D.I.A. ‘; कांग्रेस के बड़े नेता की पार्टी को अकेले लड़ने की सलाह
*8* एकनाथ शिंदे ने मनोज जरांगे को पिलाई जूस, और खत्म हो गया मराठा आरक्षण आंदोलन,मराठा आरक्षण पर शिंदे ने मान ली मांग, खत्म हुआ आंदोलन; जारांगे पाटिल का ऐलान
*9* यूपी में ‘INDIA’ में सीट बंटवारे पर सहमति: लोकसभा की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, अखिलेश यादव का एलान
*10* केजरीवाल बोले- 7 विधायकों को ₹25 करोड़ ऑफर किए गए, भाजपा की दिल्ली सरकार गिराने की साजिश; चाहते हैं मुझे अरेस्ट करें, फिर MLA तोड़ें
*11* SFI प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के केरल के राज्यपाल, सड़क पर कुर्सी डालकर किया विरोध; तत्काल कार्रवाई की मांग
*12* उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार सुबह एक युवक की क्रिकेट खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया गया कि वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
*13* टी-ब्रेक तक इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, भारत ने बनाई मजबूत पकड़
*14* कड़ाके की ठंड और कोहरे से अगले 2-3 दिनों से मिलेगी राहत, यूपी में बारिश की चेतावनी
*=============================*