उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

हौंसले हों बुलंद तो मंजिलें कदम चूमती है सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह बनें थ्री स्टार इंस्पेक्टर

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,

आगरा में तत्कालीन थाना मंटोला प्रभारी के रूप में हर एंगल से अपराधों पर अंकुश लगाने वाले साहसी तेजतर्रार कहे जाने वाले राजवीर सिंह सब इंस्पेक्टर से बनें थ्री स्टार इंस्पेक्टर कहते हैं हौंसले हों बुलंद तो मंजिलें कदम चूमतीं है इसी कड़ी को मजबूत करते हुए तत्कालीन आगरा पुलिस कप्तान मुनिराज ने जिले की बागडोर संभालते हुए जांच कराई की कौन कौन दरोगा किस तरीके कार्य कर रहे हैं जिसमें उपनिरीक्षक राजवीर सिंह का भी नाम आया की राजवीर सिंह पुलिस विभाग में रहते हुए अपराधियों भू माफियाओं गैंगस्टरों पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का जुनून रखने वाले उपनिरीक्षक हैं जिसके चलते उपनिरीक्षक राजवीर सिंह को चिन्हित कर लिया गया राजवीर सिंह थाना बरहन की चौकी प्रभारी

अहारन के रूप में तैनात थे और निरंतर अपराधियों भू माफियाओं वांछित गैंगस्टरों आदि पेशेवर अपराधियों को चुनौतीपूर्ण जेल की सलाखों में भेजने में संपूर्ण नजर आ रहे थे राजवीर सिंह की कार्य क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन आगरा पुलिस कप्तान ने राजवीर सिंह को अपराधों का खत्म करने हेतु शहर के संवेदनशील कहे जाने वाले थाना मंटोला में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप तैनात किया थाना मंटोला में भी राजवीर सिंह ने तैनाती के दौरान अपराधियों को चुनौती पूर्ण स्वीकार करते हुए कुशल टीम के साथ क्षेत्र में निरंतर अपराधों पर अंकुश लगाते हुए क्षेत्र के गुंडा तत्व शरारती तत्व अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का सराहनीय कार्य करते हुए पुलिस का विभाग का नाम रौशन किया राजवीर सिंह की सजकता के चलते क्षेत्र के न जाने कितने अपराधी बाहुबली गुंडे मवाली भोले शरीफ लोगों को डराने धमकाने वाले क्षेत्र से पलायन करने पर मजबूर हो गए और संपूर्ण थाना क्षेत्र इलाके में कानून का अस्तित्व नजर आने लगा जो आज भी कायम है फिर तत्कालीन आगरा पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने उप निरीक्षक राजवीर सिंह की कार्य प्रणाली की गोपनीय जांच कराई गई तो उप निरीक्षक राजवीर सिंह एक अच्छे पुलिसकर्मी के रूप में नजर आए पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी काफी खुश हुए और उन्होंने उपनिरीक्षक राजवीर सिंह को चर्चित थाना मंटोला की ही कमान सौंपी गई प्रभारी बनते ही राजवीर सिंह का विभाग से काफी हौंसला बुलंद हुआ राजवीर सिंह ने प्रभारी की कमान संभालते हुए बड़े-बड़े भूमाफियाओं तेल माफियाओं जुआ सट्टा माफियाओं व अवैध रूप से धन अर्जित की गई संपत्तियों पर कुर्की की धारा के तहत कार्रवाई की शुरुआत की गई इस कार्रवाई से बड़े-बड़े माफियाओं के हौंसले पस्त हो गए तथा प्रभारी राजवीर सिंह द्वारा अपराधियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामूर बना रहा प्रभारी की कार्यशैली के व सक्रियता के चलते अपराधी जेल गए या क्षेत्र छोड़कर कहीं जाने पर मजबूर हो गए तत्कालीन थाना प्रभारी मंटोला राजवीर सिंह द्वारा आगरा में सबसे ज्यादा अवैध धन से अर्जित की गई संपत्तियों को नियम अनुसार कुर्क किया गया जिसमें आज भी करोड़ों की संपत्तियां कुर्क है और न्यायालयो में मुकदमे विचाराधीन है थाना मंटोला प्रभारी राजवीर सिंह ने अवैध गोदामों संपत्तियों की कुर्क जब्तीकरण की जब-जब कार्यवाहीयां की तब तब कानून का इक़बाल बुलन्द करते हुए प्रथम दृष्टा से बैंड बाजों के साथ अलल मुनादीयां कराईं गईं

और क्षेत्र में फैले हुए अपराधीकरण को धराशाई किया गया जो पुलिस विभाग के लिए बड़े काबिले तारीफ की बात है प्रभारी द्वारा नियम अनुसार जब्तीकारण की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध खत्म होते चले गए थाना मंटोला इलाका आज तरक्की की ओर प्रयासरत है सनद रहे कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने समय-समय पर गैंगस्टरों वांछितों वारंटीओ को गिरफ़्तार कर जनपद आगरा में अच्छे थाना प्रभारीयों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है राजवीर सिंह की कार्य कुशलता के चलते तत्कालीन पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी द्वारा गोल्ड मेडल लिस्ट में नाम अंकित हो चुका है शासन द्वारा पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर हो गया और थाना प्रभारी मंटोला राजवीर सिंह गोल्ड मेडल से वंचित रह गए समय आने पर राजवीर सिंह को गोल्ड मेडल से जरूर सम्मानित किया जाएगा वर्तमान में तेजतर्रार उपनिरीक्षक राजवीर सिंह का शानसन ने थ्री स्टार इंस्पेक्टर की रेंज से नवाजा गया यह तत्कालीन थाना प्रभारी मंटोला राजवीर सिंह की कार्य कुशलता की पहचान है आगरा में उच्च अधिकारियों ने अपने मुबारक हाथों से साहसी राजवीर सिंह की वर्दी पर कामयाबी का एक तारा और लगा दिया है भविष्य में राजवीर सिंह इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवाओं का आदान प्रदान करेंगे वहीं बेखौफ होकर अपराधियों को क़ानून का पाठ अवश्य पढ़ाएंगे किस्मत की लकीर काफी लंबी है आगे चलकर यह पदस्थ उच्च अधिकारी भी बनेंगे वर्तमान में राजवीर सिंह थाना ताजगंज में अपनी जिम्मेदारियां को निभा रहे हैं

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button