जमाल सिद्दीकी व कौसर जहां ने ख्वाजा बख्तियार काकी की मजार पर चादर व पुष्प अर्पित किये
सुषमा रानी
नई दिल्ली-12 जनवरी : दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश करने के लिये अजमेर रवानगी से पहले आज महरौली स्थित हजरत ख्वाजा बख्तियार काकी की मजार पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ चादर व पुष्प अर्पण किये।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 11.01.2024 को केन्द्रीय अप्लसंख्यक मंत्री स्मुति ईरानी की अगुवायी में दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी एवं अन्य गण्मान्य व्यक्तियों पर आधारित एक विशेष प्रतिनिधि मंडल को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर अर्पण करने के लिये चादर सौंपी गयी थी जिसे लेकर विशेष प्रतिनिधि मंडल आज रात्री अजमेर शरीफ के लिये रवाना होगा। जहां दिनांक 13 जनवरी 2024 को यह चादर ख्वाजा गरीब नवाज के मजार मुबारक पर चढ़ायी जायेगी। इसी सिलसिले में परंपरा के अनुसार महरौली स्थित हजरत ख्वाजा बख्तियार काकी की मजार पर चादर एवं पुष्प् अर्पित किये गये।