आगरा रेल डिवीजन कोहरा से हुआ प्रभावित
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा रेल डिवीजन कोहरा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाली ट्रेनें घंटों देरी के साथ चल रही है। देरी से चलने वाली ट्रेनों में अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेन हैं। घंटे देरी से चल रही ट्रेनों के चलते यात्रियों को भी काफी मशक्कत एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।। देरी से चल रही ट्रेनों के चलते रेलवे स्टेशन पर भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे प्रत्येक प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड लगा रखे हैं।। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षालय को भी दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
आगरा रेल डिवीजन की जन संपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है यह क्षेत्र कोल्ड एवं फॉग से प्रभावित है। जिसके चलते पीछे से आने वाली ट्रेन भी देरी से आ रही हैं। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे प्लेटफॉर्म एवं वेटिंग रूम पर व्यवस्थाओं को और सुधारने में जुटा हुआ है।
पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना था कि यात्रियों को ऑनलाइन ट्रेनों की लोकेशन देखकर ही प्लेटफार्म पर पहुंचना चाहिए जिससे उन्हें किसी भी परेशानी से जूझना न पड़े।।
आगरा से अमीन अहमद की रिपोर्ट