Delhiताज़ा तरीन खबरें

Today’s news headlines 30th December 2023

✍🏻ED ने झारखंड CM हेमंत_* सोरेन को समन भेजकर कहा,_*7 दिन में बयान दर्ज़ करें
रांची में जमीन की खरीद-बिक्री में अनियमितता पाए जाने पर ED ने उन्हें समन भेजा है

✍🏻हम भी अपने गांव में राम की पूजा करते हैं, क्या हम हिंदू नहीं है?, हम भी हिंदू ही हैं_*
कर्नाटक कांग्रेस के CM सिद्धारमैया का बयान

✍🏻उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्डा को राज्यसभा में AAP का पार्टी लीडर मानने से इंकार किया.

✍🏻राजस्थान में भजनलाल शर्मा कैबिनेट का विस्तार आज होगा_*
22 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है .
✍🏻खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य लखबीर सिंह लांडा को गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया है. 33 साल का कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाई थी.

✍🏻दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सरकारी अस्पतालों में तय मानक से खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि दवाइयों के मानकों की जांच के लिए उन्होंने कई बार आदेश दिए, इसके बावजूद अधिकारियों ने ऑडिट नहीं कराया।

✍🏻इस्राइली दूतावास के पास धमाका देसी बम से किया गया था। वारदात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने इसकी हार्ड डिस्क हासिल कर ली है। पुलिस की छह टीमें एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए एनसीआर में दबिश दे रही हैं।
✍🏻कोहरे की चादर से ढका दिल्ली-NCR, विजिबिलिटी जीरो.
नोएडा प्रशासन ने 12 वीं तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया
22 ट्रेनें प्रभावित, 9 हवाई जहाज भेजे गए दूसरी जगह.

✍🏻एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत अंतिम संस्कार सम्पन्न।

✍🏻MSP समेत दूसरी मांगों पर संयुक्त किसान मोर्चा समेत पांच यूनियनों का हरियाणा में प्रदर्शन ।

✍🏻उत्तर प्रदेश में शीत लहर का असर, बाराबंकी, मेरठ, अम्बेडकरनगर, बांदा, इटावा, में स्कूल बंद।
✍🏻उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में कोल्ड अलर्ट, 17 फ्लाइट्स कैंसिल_*

✍🏻दिल्ली: राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें चल रहीं 10 से 12 घंटे लेट।
✍🏻देश की राजधानी दिल्ली में हर साल गणतंत्र दिवस की परेड होती है .आम आदमी पार्टी ने गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली की झांकी शामिल न करने पर आरोप लगाया है कि लगातार तीसरे साल केंद्र सरकार ने दिल्ली की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल करने से मना कर दिया।
✍🏻दिल्ली-NCR में दो दिन का ‘कोल्ड डे’ अलर्ट, उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा, कश्मीर से हिमाचल तक बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button