वक़्फ़ बोर्ड : ज़मीन जायदाद दान करने वाले के मक़सद के अनुसार ही फ़ायदा पहुंचे वक़्फ़ बोर्ड जायदाद की रक्षा बहुत ज़रूरी है : इक़बाल सिंह लालपुरा
नेशनल माइनॉरिटी कमिशन भारत सरकार
नई दिल्ली 11 सितम्बर 2024
सर्व समाज की बैठक सी जी ओ कैंपलक्स लोधी रोड नई दिल्ली मे चेयरमैन माइनॉरिटी कमिशन इक़बाल सिंह लाल पूरा ने कहा की अलग अलग समाज और अलग अलग भाषाओं वाले इस देश मे सब को सब के साथ मिल कर चलना है ये देश सभी का है देश व समाज के विकास की फ़िक्र सभी को करनी है
इसी के साथ आपने कहा की वक़्फ़ बोर्ड की जो भी संपत्ति जायदाद हैं वो दान की हुवी हैं जिनकी रक्षा बहुत ज़रूरी है और उन का यूज़ भी उन्हीं कामों के लिए होना चाहिए जिन कामों के लिए वो जायदाद दान करने वालों ने दान की है
इस्लाम धर्म मे पूजा इबादत जिस के लिए मस्जिद और लिखने पढ़ने के लिए दान की गई जगह जैसे मदरसे इसी तरह क़ब्रिस्तान के लिए जो ज़मीन जायदाद जगह दान मे दी गई हैं इसी के अनुसार ही उन पर काम हो उन का यूज़ हो
सब को अपने धर्म पर चलने का अधिकार है
माइनॉरिटी कमिशन मे आने वाले सभी समाज धर्म को उनका अधिकार उनको प्राप्त हो उनकी रक्षा हो इसी लिए ही ये आयोग बनाया गया है
इक़बाल सिंह लालपूरा जी ने कहा की हम जल्द ही इन सब विषय को लेकर प्रधान मंत्री जी और होम मिनिस्टर जी से मिलेंगे
मीटिंग मे सभी समाज के लोगों ने शिरकत की
जिन मे एस के थामोस अभिषेक हरविंदर सिंह मौलाना जावेद सिद्दीकी क़ासमी मौलाना अरशद नदवी क़ारी अब्दुस्समी मनु बाबा नीलम चतुर्वेदी भूषण जैन नीलाखशी मेम विजय आमिर जी ज़ाहिद हाजी नासिर एलिज़ाबेथ मरयम के नाम हैं
मीटिंग आयोजन मे रियाज़ जी ने अहम रोल अदा किया
धन्यवाद