भैया दौज पर्व पर बहनें पहुंची जेल
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जेलो मै बदी रक्षको को भैया दौज पर बहन द्वारा टीका करने को लेकर जेल प्रसाशन ने प्रदेश की जेलो के बाहर आने वाले बदियो के परिवार के लिऐ व्यवस्था की है।इसीको लेकर कासगंज जनपद स्थिति जिला कारागार में आज सुबह से ही बहन अपने भाई को दौज करने के लिऐ अपने वाहनो से पहुंच रही है। वही जेल प्रसाशन ने पवित्र रिश्ते भैया दौज को लेकर बहने को जेल में निरुद्ध भाइयों की दौज को लेकर जेल प्रबंधन ने भी मुलाकात के लिऐ विशेष इंतजाम किये है।
आपको बता दें इस दौरान सामान्य मुलाकात पूरी तरीके से बंद रही। तथा बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगा कर मिठाई खिलाई कुछ भाइयों के चेहरे बहन को देखकर के खिल उठे तो कुछ बहनों की भी आंखें नम देखी गई इस दौरान कुछ भाइयों ने टीका लगने के बाद बहन के सामने संकल्प लिया है कि हम किसी तरीके का कोई अपराध नहीं करेंगे जिसकी वजह से हमें दोबारा जेल में नही आना पड़े। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाइयां खिलाई । जेल प्रबंधन का पूरी तरीके से सुरक्षा की दृष्टिगत पूरी सतर्कता रही खुली मिठाई को पूरी तरीके से बंद थी। और सील पैक मिठाइयां अंदर भेजी गई ।वही पूरी जेल प्रसाशन ने मिठाई खुद को खिलाने के बाद मिठाई अंदर भेजी गई तथा बहनो को पंडाल में बैठने की व्यवस्था जिला कारागार की तरफ से की गई है ।
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी जेलर सरोज वर्मा ने बताया सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए खुली मिठाई को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा और पूरी तरीके से चेकिंग करने के बाद जांच पड़ताल के बाद अंदर जाने दिया जाएगा जो भाई की बहने मुलाकात के लिए जो बहने दूज करने के लिए आयेंगी उनके लिए बैठने के लिए चेयर और पंडाल पानी की व्यवस्था की गई है। किसी भी बहन को निराश नहीं होने दिया जाएगा हर बहन की हर भाई से मुलाकात कराई जाएगी बहनों की मुलाकात भाइयों से पहले कराई जाएगी। इस दौरान जेल प्रशासन पूरी तरीके से सख्त नजर आया है।
बाइट- सरोज वर्मा (डिप्टी जेलर
जिला कारागार कासगंज)
फहीम अख्तर की रिपोर्ट