
अब तक की वह बडी खबरे जो आपसे मिस हो गयी देखे एक नजर मे
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
➡लखनऊ- प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने किया औचक निरीक्षण, जोन-1, जोन-4,जोन-7 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, जोन-1 में सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी, हजरतगंज के नरही में गंदगी,अतिक्रमण देखने को मिला, जोन-1 के जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस, SFI मुकेश और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस , 3 दिन के वेतन कटौती के भी आदेश दिए गए हैं, कार्यदायी संस्था पर 10 हजार जुर्माना लगाया गया
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, टीम भावना से ही सफलता मिलती है-सीएम, यूपी सहकारिता विभाग ने अच्छा प्रयास किया-CM, हमारे 16 सहकारी बैंक बन्द हो गए थे- सीएम, इससे अन्नदाता किसान प्रभावित था- सीएम,. बलरामपुर में नया सहकारी बैंक शुरू करेंगे-CM, पीएम मोदी ने सहकारिता को एक नई जान दी-CM, हमारे बैंक लाभांश कमाने को तैयार हो गए हैं-CM, बैंक का वित्त मंत्री से अच्छा तालमेल होता है-CM, CM ने कैश क्रेडिट 15 लाख करने की घोषणा की, 32 हजार से अधिक युवाओं को ऋण मिला-CM, हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा-सीएम.
➡लखनऊ – लखनऊ के मलिहाबाद में युवती की हत्या का मामला, मलिहाबाद पुलिस-सर्विलांस टीम ने 1 आरोपी को पकड़ा, दुबग्गा निवासी आरोपी दिनेश कुमार को किया अरेस्ट, लूट के बाद दुष्कर्म का विरोध करने पर हुई थी हत्या, हत्या में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा पुलिस ने बरामद किया, मुख्य आरोपी ऑटो चालक अजय अभी भी फरार है, गिरफ्तार दिनेश और मुख्य आरोपी अजय भाई है, गिरफ्तार दिनेश पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है, फरार आरोपी ऑटो चालक अजय पर 23 मुकदमे दर्ज है, आलमबाग से लेकर मलिहाबाद तक CCTV खंगाले गए, सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से हुई गिरफ्तारी
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेस में यूपीएसटीडीसी ने शुरू की तैयारी, प्रदेश के 14 राही पर्यटक आवास गृहों संचालित होंगे, वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा संचालन, 15 वर्षों की लीज पर दिए जाने की तैयारी शुरू, आगरा, फतेहपुर सीकरी, बिठूर में पर्यटक आवास गृह, गाजीपुर, नवाबगंज, झांसी, बरेली में पर्यटक आवास गृह
➡लखनऊ- मलिहाबाद में महिला की हत्या का मामला , फरार आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित, फरार ऑटो चालक अजय पर 1 लाख इनाम, पुलिस कमिश्नर ने 1 लाख का इनाम किया घोषित, एक आरोपी दिनेश कुमार की आज हुई गिरफ्तारी, पुलिस की कई टीम अजय की तलाश में जुटी
➡बहराइच – नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों का हल्ला बोल, सभासदों ने जमकर किया प्रदर्शन और नारेबाजी, प्रदर्शन कर DM, SP राम नयन सिंह को सौंपा ज्ञापन, नगर पंचायत पति पर सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, नगर पंचायत जरवल, तस्लीम बानो के पति है प्रतिनिधि मिथुन, नगर पंचायत पति पर FIR दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं, DM ने SDM को मामले की जांच करने के दिए निर्देश
➡मेरठ – मेरठ का बहुचर्चित सौरभ कुमार मर्डर केस , कत्ल के बाद शिमला गई मुस्कान का ऑडियो, मुस्कान ने साहिल के लिए मंगाया था बर्थडे केक, कैब ड्राइवर को ऑडियो भेजकर मंगाया केक, कैब ड्राइवर को फोन पर कॉल करने से मना किया था, होटल के रिसेप्सन पर केक छोड़ने के लिए कहा था, कैब ड्राइवर ने पुलिस अफसरों को बताई थी घटना
➡मेरठ- सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या का मामला, आरोपी मुस्कान की मां कविता का बयान, अपने माता-पिता से कभी कुछ मत छिपाओ-कविता, मेरी बेटी ने बहुत बड़ी गलती की है- कविता, मैं उससे पूछती थी कि उसे क्या परेशानी है-कविता, 2 साल में उसका 10 किलो वजन कम हुआ-कविता, उसने बहुत बातें छिपाईं,इसीलिए वो जेल में है-कविता, हमें नहीं पता कि उसका ब्रेनवॉश किया गया- कविता.
➡श्रावस्ती – फर्जी अध्यापक को अदालत ने सुनाई सजा , अध्यापक को 5 साल 11 महीने का कारावास , कोर्ट ने 10 हज़ार 500 का जुर्माना भी लगाया , फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने का आरोप, फर्जी अध्यापक शोभानाथ पर गिलौला थाने में मुकदमा, विवेचना के बाद कोर्ट में आरोप पत्र किया था दाखिल , संतकबीरनगर जिले का रहने वाला है फर्जी अध्यापक
➡हरदोई- हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह की 2 महिला को पकड़ा, 19 मार्च को हरदोई से चोरी हुआ बच्चा बरामद, सीतापुर से भी 3 वर्षीय दो अन्य बच्चे किए थे चोरी, चोरी हुए बच्चे को आंध्र प्रदेश से किया बरामद, बच्चे को लेकर हरदोई पहुंची पुलिस टीम, हैदराबाद से बरामद कर 3 सदस्यों को किया अरेस्ट, गिरोह की मास्टरमाइंड महिला शारदा अभी भी फरार, बच्चे पाकर परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद, पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने दी जानकारी
➡अम्बेडकरनगर- बकरी चुराने गई नाबालिग दलित बच्ची से दुष्कर्म, गांव के ही 2 युवकों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पीड़िता के भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया , घटना में शामिल दोनों आरोपी को किया गया अरेस्ट, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡सीतापुर – व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कर्ज वापस न कर पाने से परेशान था व्यक्ति, व्यक्ति ने अपनी शादी के लिए लिया था 1 लाख , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामपुर कला थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡अलीगढ़ – सूदखोर से परेशान युवती ने खुद को कमरे में किया बंद, सूदखोर पर परिवार के सदस्य को बंधक बनाने का आरोप, पीड़ित ने बमुश्किल भागकर बचाई जान, अब पीड़ित फरार, सूदखोर का महिलाओं को उठा ले जाने का ऑडियो वायरल, क्वार्सी थाना इलाके के शांति नगर का मामला.
➡हमीरपुर – हमीरपुर में भारत समाचार की खबर का असर, XEN मीटर राकेश कुमार आगरा मुख्यालय से अटैच, भारत समाचार पर चली खबर तो आगरा मुख्यालय अटैच, MLA मनोज प्रजापति ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, भारत समाचार की खबर का एमडी DVVNL ने लिया संज्ञान, मीटर के नाम पर वसूली, जनता को प्रताड़ित किया था
➡कन्नौज – मंत्री असीम अरुण के औचक निरीक्षण से हड़कंप, निर्माणाधीन संपर्क मार्ग का मंत्री ने किया निरीक्षण, निर्माण में कई खामियों को दूर करने के दिए निर्देश, संबंधित इंजीनियर को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश, मानीमऊ नेरा मार्ग से गोल कुआं तक बन रहा मार्ग
➡प्रतापगढ़- बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते पकड़ा गया, विजिलेंस टीम ने जेई कमल कश्यप को रंगेहाथ पकड़ा, आख्या-कनेक्शन जोड़ने के नाम पर मांगे 5000 रुपये, राजेश शुक्ला की शिकायत पर विजिलेंस टीम पहुंची, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ केस, हथिगवां के महेवा मोहनपुर के पास से JE को पकड़ा
➡मिर्जापुर – घर में घुसकर दबंगों ने महिला की पिटाई की, होमगार्ड के घर में छत से घुसे दबंगों ने की पिटाई, होमगार्ड का जवान न्याय के लिए भटक रहा, एक सप्ताह के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अदलहाट थाना क्षेत्र के श्रीपुर ग्राम का मामला.
➡बुलंदशहर- भट्ठा संचालक से 2.50 करोड़ की फिरौती मामला, फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, कब्जे से 3 फोन, घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद, आरोपियों ने भट्ठा संचालक के बेटे पर की थी फायरिंग, एक युवक से मोबाइल लूटकर रंगदारी मांग रहे थे, पुलिस ने जेवर मार्ग स्थित रामगढ़ी गेट से पकड़ा, पीड़ित रामेश्वर की तहरीर पर मामला हुआ था दर्ज .
————————————————————————–