जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में यातायात माह का किया गया शुभारंभ
फिरोजाबाद के सुभाष तिराहे पर बुधवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार और एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में यातायात माह का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा और विशिष्ट अतिथि महापौर कामिनी राठोर थीं कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा जीवन अनमोल है इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है जीवन की सुरक्षा के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए नियमों तथा संकेत का पालन करने से स्वयं के साथ-साथ हम दूसरे की जीवन की भी रक्षा कर सकते हैं। वहीं अधिकारियों ने यातायात के नियमों के संबंध में आम जन को जागरूक किया उन्होंने कहा कि हम सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट ,सीटबेल्ट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि नगर ही नहीं अपित देहात क्षेत्र में भी सभी को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करते हुए समझाया जाएगा इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वहां मौजूद समस्त अधिकारी कर्मचारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी आमजन एवं एनसीसी के छात्रों एवं सामाजिक संगठनों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, सीओ सदर हीरालाल कनौजिया, एसपी सिटी सदर सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार महिला थाना प्रभारी प्रियंका श्रीवास्तव के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक महेश सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
बाइट- लोकप्रिय विधायक मनीष असीजा
बाइट- जिलाधिकारी डाॅ उज्जवल कुमार सिंह
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट