हमास के लोग स्वतंत्रता सेनानी’, मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान
नई दिल्ली(स्टार न्यूज टेलिविजन) यासीन सिद्दीकी ब्यूरो चीफ दिल्ली एनसीआर
जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और मुस्लि म वर्ल्ड लीग के मेंबर मौलाना अरशद मदनी ने इजराइल हमास जंग के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हमास को आतंकी नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों का संगठन करार दिया है। साथ ही पीएम मोदी के हमास को लेकर ट्वीट पर अपनी राय दी है।
मौलाना अरशद मदनी – India TV से एक इंटरव्यू के दौरान कहां कि इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इजराइल पर 7 अक्टूबर को हुए हमास के खौफनाक हमले के बाद इजराइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर जोरदार प्रहार किया है। इजराइल ने पहले एयर स्ट्राइक और फिर जमीनी हमलों से हमास के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया है। वहीं इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में गाजा के लोगों की मौत भी हुई है। इन सबके बीच जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक् मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान सामने आया है।
मौलाना अरशद मदनी ने अपने बयान में कहा है कि ‘हम हमास को आतंकवादी नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानी मानते हैं, जो अपने देश की आजादी की लड़ाई लड़ रहा है। मदनी ने कहा कि ‘फिलिस्तीन के हजारों बच्चे और महिलाएं शहीद हो चुके हैं। हो सकता है एक बड़ी कीमत फिलिस्तीन को चुकानी पड़े, लेकिन फिलिस्तीन आजाद होकर रहेगा।