पुलिस टीम द्वारा बाल अपचारी सहित अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा बाल अपचारी सहित अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद
गिरोह का मुख्य सरगना मनीष उर्फ स्वामी पुत्र करू निवासी नौगवां थाना चित्राहट जिला आगरा ग्राम शाहपुर ब्राम्हण थाना चित्राहट में मोटरसाइकिल सर्विस सेन्टर की आड में चलाता है वाहन चोरो का गिरोह
गिरोह का मुख्य सरगना मनीष उर्फ स्वामी स्वयं व सर्विस सेन्टर पर काम करने वाले नयी उम्र के लडकों से कराता है मोटर साइकिल चोरी तथा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों के पुर्जों में हेरफेर कर करते हैं बिक्री
सरगना व वाहन चोरों द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिलों के चैसिस नम्बर को काटकर फैंक दिया जाता है बीहड में तथा इंजन एवं अन्य पुर्जों को ठोकपीटकर सस्ते दामों में ग्राहको को लुभाकर कर देता है तब्दीली
वाहन चोरों के कब्जे से कुल 10 मोटर साइकिल बरामद में थाना क्षेत्र से चोरी गयी 05 मोटरसाइकिलों के पाये गये पुर्जे
गिरोह के भंडाफोड में आपरेशन त्रिनेत्र (सीसीटीवी) का रहा विशेष योगदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरूद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय पुलिस बल थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित वाहन चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीम गठित कर घटनास्थलों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज (आपरेशन त्रिनेत्र) व मुखबिर खास को सक्रिय कर अथक प्रयास एवं सटीक पतारसी सुरागरसी द्वारा दिनांक 02.10.23 को थाना क्षेत्रान्तर्गत आमौर नहर पुल से करीब 100 मीटर सिरसागंज की तरफ समय 22.15 बजे 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1-दिनेश कुमार उर्फ डीआई पुत्र अनेग सिंह यादव निवासी जहाँगीरपुर थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद 2. किशन उर्फ कछुआ पुत्र आजाद सिंह निवासी नौगवां थाना चित्राहाट जनपद आगरा व 01 नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 1-मनीष उर्फ स्वामी पुत्र करु निवासी नौगाँव थाना चित्राहट जनपद आगरा 2-अनुज कुशवाह पुत्र नामालुम निवासी शाहपुर ब्राह्मण थाना चित्राहट आगरा अंधेरे व खडी फसल का फायदा उठाकर फरार हो गये ।
अभि0गण के कब्जे से विभिन्न मेक एवं मॉडल की 10 मोटर साइकिल बरामद की गयी ।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 647/2023 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414/420 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट