DelhiNews

Morning News headlines with star News television 19/8/2023

✍🏻पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एसटीएफ की टीम ने आईएसआई एजेंट कलीम को गिरफ्तार कर लिया है. कलीम की गिरफ्तारी के साथ ही भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश पर एसटीएफ ने पानी फेर दिया है.
✍🏻नूंह हिंसा मामले में फरीदाबाद से गिरफ्तार राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी का गुरुवार को एक दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में फरीदाबाद के नीमका जेल भेज दिया गया।
✍🏻केंद्र सरकार ने सिम कार्ड और व्हाट्सएप अकाउंट को लेकर बड़ा एक्शन किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए 52 लाख कनेक्शनों का पता लगाया और उन्हें निष्क्रिय किया है मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले 67000 डीलरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया।
✍🏻मलेशिया में एक चार्टल प्लेन चार लेन वाली सड़क पर क्रैश हो गया. यह प्लेन सड़क पर चल रही एक कार और एक मोटरसाइकिल पर आ गिरा. हादसे में विमान में सवार आठ लोग और कार तथा मोटरसाइकल के ड्राइवर की मौत हो गई. यह दिल दिहला देने वाला हादसा हाइवे से गुजरने वाली एक कार के डैशकैम में कैद हो गई.
✍🏻 पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की तबियत गुरूवार को अचानक बिगड़ गयी। इसके बाद उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। दिल्ली एम्स के चिकित्सकों के अनुसार उन्हें वायरल निमोनिया की शिकायत है।
✍🏻नई दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास नवीनीकरण से जुड़े विवाद मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के छह अभियंताओं को सतर्कता निदेशालय द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार समेत अन्य से जवाब मांगा है।
✍🏻आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद इसे चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. गुरुवार 17 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 पर एक अहम टिप्पणी की.
✍🏻हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘बिहारी आर्किटेक्ट’ वाले बयान पर बवाल के बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बिल्कुल हमारे भाइयों की तरह हैं और भारी बारिश की वजह से राज्य में इमारतों को जो नुकसान हुआ है, उसमें हमारी संरचनात्मक इंजीनियरिंग की गलती थी.
✍🏻लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है और वह पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लोक जागरण यात्रा निकाल रहे हैं.
✍🏻 तीन बडे़ राज्यों में पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव में उतरेगी BJP, गुटों में बंटे नेताओं को एकजुट करने की रणनीति

✍🏻चंद्रयान-3 का लैंडर कल दोपहर 1:15 बजे प्रोपल्शन से अलग हुआ, अब लैंडर की रफ्तार धीमी की जाएगी, 23 अगस्त को चांद पर लैंड करेगा

✍🏻 जल्द मिलेगी राहत, घट सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें; एक लाख करोड़ रुपये आवंटन की सरकार की योजना

✍🏻 ‘कभी मदद लेता था, आज चावल बेचने वाला सबसे बड़ा देश बना भारत’, अमेरिका ने बांधे तारीफों के पुल
✍🏻पीएम मोदी का अगले महीने सितंबर में जन्मदिन आने वाला है और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी इस दिन को बड़े स्तर पर मनाने की योजना बना रही है. अगले महीने 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की जाएगी
✍🏻राष्ट्रपति मुर्मू ने वॉरशिप INS विंध्यगिरि लॉन्च किया, ब्रह्मोस तैनात हो सकेगी, लेटेस्ट रडार सिस्टम और एंटी-सबमरीन सिस्टम से भी लैस
✍🏻 बिलकिस बानो केस में गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लिया आड़े हाथों, दोषियों की रिहाई पर दागे सवाल

✍🏻मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के कुल 60 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश से 39 और छत्तीसगढ़ से 21 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। दोनों राज्यों की इन साठ सीटों में से 59 पर भाजपा को 2018 में हार मिली थी।

✍🏻भाजपा ने न तो चुनावों की घोषणा का इंतजार किया और न ही कांग्रेस की सूची आने का। 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। वह भी चुनावों से तकरीबन चार महीने पहले। इसमें भिंड जिले की गोहद सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए रणवीर जाटव को टिकट नहीं दिया है

✍🏻कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, यूपी का अध्यक्ष बदला, रणदीप सुरजेवाला मध्यप्रदेश के प्रभारी और मुकुल वासनिक को गुजरात प्रभारी जिम्मेदारी
✍🏻 महाराष्ट्र के बीड़ में शरद पवार बोले- प्रधानमंत्री मणिपुर की महिलाओं का दर्द नहीं समझते, कहा- संसद में 3-4 मिनट ही इस मुद्दे पर बोले; वे इसे लेकर गंभीर नहीं हैं

✍🏻फडणवीस ने भी कहा था.. पीएम मोदी के ‘अगले साल फिर आऊंगा’ बयान पर शरद पवार ने ली चुटकी, शरद पवार ने पीएम पर तंज कसा, पीएम ने 15 अगस्त के दिन में अगले साल फिर तिरंगा फहराऊंगा वाले बयान पर पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, ऐसी बातें महाराष्ट्र में फडणवीस ने भी कही थी, हुआ क्या सभी को मालूम है

✍🏻राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे, पैंगोंग लेक पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे, कारगिल मेमोरियल भी जाएंगे

✍🏻 अमित मालवीय बोले-गहलोत ने बार-बार सचिन को अपमानित किया, पायलट को नाकारा-निकम्मा-गद्दार कहा, तब राजेश पायलट का सम्मान याद क्यों नहीं आया?

✍🏻 राजस्थान में बीजेपी निकालेगी 4 परिवर्तन यात्राएं, 2 सितंबर से होगी शुरुआत; जयपुर के धानक्या में होगा समापन, सभा में पीएम मोदी आएंगे

✍🏻BJP ने राजस्थान में बदला प्लान, वसुंधरा राजे के हाथ में नहीं दी कमान; सामूहिक नेतृत्व में जंग की तैयारी

✍🏻मुंबई स्टेशन पर दो लोगों में झगड़ा, शख्स की मौत, हाथापाई में रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, ट्रेन से कटा; आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

✍🏻 महंगाई से राहत के आसार नहीं, आरबीआई ने अपने बुलेटिन में कहा – मौजूदा तिमाही में 6 फीसदी के ऊपर रह सकती है इंफ्लेशन

✍🏻 महाराष्ट्र में फिर से सक्रिय हो रहा मॉनसून, कई जिलों में अलर्ट; किसानों के लिए अच्छी खबर

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button