
सौतेले पिता ने की मासूम की हत्या
वीना टंडन
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सौतेले पिता द्वारा 12 वर्षीय बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी गुरुवार शाम बच्चे को बहाने से अपने साथ ले गया और झाड़ियों में ले जाकर नुकीले हथियार से उसकी हत्या करने के बाद चुपचाप घर लौट आया। पूरी रात बच्चे की तलाश के बाद शुक्रवार सुबह आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन कर हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 9.50 बजे थाना शास्त्री पार्क में एक बच्चे की हत्या की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम शास्त्री पार्क चौक लूप स्थित घटनास्थल पर पहुंची, जहां 12 वर्षीय अल्तमश घायल व अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उसे तुरंत जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की और स्थानीय लोगों व परिजनों से पूछताछ की।
जांच में सामने आया कि मृतक अल्तमश शास्त्री पार्क में अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में उसकी मां मुमताज, बड़ा भाई अमन, छोटा भाई वसी, सौतेला पिता वाजिद और एक शादीशुदा बहन ईरम शामिल हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में अल्तमश के पिता शफीक की मौत हो गई थी, जिसके कुछ महीनों बाद मुमताज ने वाजिद से निकाह कर लिया था। वाजिद पहले से शादीशुदा था और रिक्शा चलाकर परिवार का खर्च चलाता था।
पुलिस को दिए गए बयानों में बताया गया कि पिछले करीब एक सप्ताह से मुमताज और वाजिद के बीच विवाद चल रहा था, जिससे परेशान होकर मुमताज अपनी बहन के घर चली गई थी। इसी दौरान गुरुवार शाम अल्तमश और उसका छोटा भाई वसी स्कूल से लौट रहे थे। तभी वाजिद अपने रिक्शे से स्कूल के पास पहुंचा और दोनों बच्चों को साथ ले गया।
पुलिस के अनुसार, वाजिद बच्चों को शास्त्री पार्क लालबत्ती के पास ले गया। वहां उसने वसी को रिक्शे में बैठा रहने को कहा और अल्तमश को पास की झाड़ियों में ले जाकर नुकीले हथियार से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह वापस आया और वसी से कहा कि अल्तमश घर चला गया है। वह वसी को लेकर घर लौट आया, लेकिन अल्तमश घर नहीं पहुंचा।
गुरुवार रातभर परिजन अल्तमश की तलाश करते रहे। शुक्रवार सुबह आरोपी वाजिद ने मुमताज को फोन कर सौतेले बेटे की हत्या की बात कबूल की और घटनास्थल का पता भी बताया। सूचना मिलते ही मुमताज ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर आरोपी वाजिद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीमों को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


