
यूपी सरकार के आठ वर्षों की सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया संवाद, आगरा में 128 परियोजनाओं का लोकार्पण
आगरा। बीजेपी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीआईसी मैदान में जनसभा में 635 करोड़ की 128 योजनाओं का तोहफा दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आगरा की पहचान मुगलों से नहीं छत्रपति शिवाजी से है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार के सेवा सुरक्षा सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम में आज आगरा में भागीदार बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने सरकार के 8 साल पूरे होने पर जीआईसी मैदान में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीएम ने आगरा में 635 करोड रुपए की विकास से जुड़ी हुई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। सीएम ने कहा, कि जिनकी उम्र 25 साल या उससे ऊपर है, उन्हें तो यूपी के अंदर 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश के अराजकता, व्यवस्था, गुंडागर्दी माफियागिरी याद है। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, हर पल और त्योहार के पहले लोगों के मन में आशंका घिर जाती थी कि पता नहीं इस बार कहां दंगाई दंगा कर देंगे। यूपी में दंगों के कारण कर्फ्यू लगता था। आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने फ्री में वैक्सीन, फ्री में राशन दिया। सपा के शासन काल पर हमलावर होते हुए कहा, कि विकास कहां होता था। पीएम मोदी ने किसानों को सम्मान निधि भेजने की बात करते हुए कहा, कि आज खाते में पैसा सीधा किसान के पास पहुंच रहा है। 28,0000 करोड़ गन्ना किसानों के खाते में भेजा जा चुका है। यूपी का किसान आत्महत्या नहीं करता है।सीएम ने कहा कि अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी दी है। पुलिस भर्ती में बेटियों का चयन हुआ। भाजपा ने हर जिला में मेडिकल कॉलेज दिया है। आज देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे यूपी के पास हैं। इंटर स्टेट कनेक्टिविटी यूपी के पास है। सबसे अधिक मेट्रो यूपी के पास हैं। सबसे ज्यादा रेलवे का नेटवर्क है। सबसे अच्छी हाईवे की सुविधा है। गंगाजल आगरा वासियों को पिलाया जाना है, आगरा मेट्रो सिटी भी शुरू हो गई है, एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरणों में चल रहा है। यहां लेदर इंडस्ट्री को भी जान देने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। लेकिन पिछली सरकार ने क्या किया, एक म्यूजियम का निर्माण कर रहे थे, उसका नाम भी उन्होंने मुगल म्यूजियम रखा। हमने कभी मुगलों का संबंध नहीं रखा। आगरा का संबंध बिहारी लाल से है, राधा रानी से है और आगरा की पहचान अगर किसी से है छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगी। छत्रपति शिवाजी महाराज का एक भव्य स्मारक बनाने की कार्य योजना को लेकर मेरी सरकार आगे बढ़ चुकी है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहा iन, विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक चौधरी बाबूलाल, एमएलसी विजय शिवहरे, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया, श्याम भदौरिया, पंकज पाठक ललित शर्मा रहे।