ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

ट्रेन से यात्रा बढायेगी मुसाफिरों की परेशानी, रेलवे ने कैंसिल कीं 100 से ज्यादा ट्रेनें

स्टार न्यूज़ टेलीविजन

राकेश की रिपोर्ट

पिछले कुछ समय से भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए परेशानी खड़ी की जा रही है. बता दें भारतीय रेलवे को अलग-अलग कारणों से आए दिन अलग-अलग रूटों की ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही हैं. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मार्च के महीने में भी भारतीय रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है.

100 से ज्यादा तक ट्रेनें कैंसिल
अगर आप भी मार्च के महीने में भारतीय रेलवे के जरिए कहीं जाने की प्लानिंग में तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर रेलवे की ओर से 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक के लिए उन्नाव में गंगा रेल पुल की मरम्मत के चलते 42 दिन का मेगा ब्लॉक लगाया जाएगा. जिस वजह से 100 से भी ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की गई है. अगर आप भी इस दौरान सफर करने की सोच रहे हैं.

*तो चेक कर लें इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट.*

ट्रेन नंबर 14123 प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
ट्रेन नंबर 14124 कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप) ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डाउन)ट्रेन नंबर 22454 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप)
ट्रेन नंबर 51813/01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)
ट्रेन नंबर 51814/01824 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर (अप)।

ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर (अप) ट्रेन नंबर 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर (डाउन) ट्रेन नंबर 54153 /04153 रायबरेली-कानपुर पैसेंजर (अप) ट्रेन नंबर 54154/04154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर (डाउन)
ट्रेन नंबर 54325/04327 सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजर (अप) ट्रेन नंबर 54326/04328 कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजर (डाउन)ट्रेन नंबर 54335/04341 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर (अप)ट्रेन नंबर 54336/ 04342 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर (डाउन)ट्रेन नंबर 55345/05379 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर (अप)
ट्रेन नंबर 55346/05380 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)
ट्रेन नंबर 64203/04213 लखनऊ-कानपुर मेमू (अप)
ट्रेन नंबर 64204/04214 कानपुर-लखनऊ मेमू (डाउन)

ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (अप) ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (डाउन)
ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जंक्शन आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप) ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन) ट्रेन नंबर 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस (अप) ट्रेन नंबर 14102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (डाउन) ट्रेन नंबर 14217

ऊंचाहार एक्सप्रेस (अप) ट्रेन नंबर 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस (डाउन)
ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल (अप) ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप) ट्रेन नंबर 02563 बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन विशेष (अप) ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष (अप) ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष (डाउन)
ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष (डाउन)।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button