28 जनवरी को श्री गिर्राज देवांश अकेडमी नेशनल अबेकस मेंटल कंप्टीशन में करेगी शिरकत
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
कोडिंग मास्टर डॉ. देवांश धनगर नि: शुल्क पढ़ाते हैं अबेकस मेंटल…
आगरा। ताज नगरी आगरा के पर्यटन गाँव बरारा के कोडिंग मास्टर देवांश धनगर द्वारा प्रशिक्षित तीव्र लक्षण और मेधावी क्षमताओं से युक्त 30 छात्र छात्राएँ “अबेकस ओलंपिक एसोसिएशन” द्वारा आयोजित नेशनल अबेकस मेंटल मैथ कंपटीशन में प्रतिभाग करेंगे।
यह प्रतियोगिता दिल्ली के ग्रीन लॉज पीतमपुर में रविवार 28 जनवरी 2024 को आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 1000 से अधिक बच्चे प्रतिभाग करेंगे, जिसे लेकर कोडिंग मास्टर देवांश धनगर के प्रशिक्षित विद्यार्थियों में गजब का उत्साह है।
देवांश धनगर का कहना है कि उनके सभी विद्यार्थी “नेशनल लेवल प्रतियोगिता” शानदार प्रदर्शन करके अपने शहर आगरा का परचम लहरायेंगे।
देवांश के दादाजी स्वर्गीय श्री गिर्राज सिंह बघेल “एडवोकेट” बरारा गाँव के पूर्व प्रधान थे, उनसे प्रेरित होकर देवांश धनगर ने अपने ही गांव पर निज निवास पर अपने दादाजी के और अपने नाम से एक अकादमी स्थापित की है, जिसका नाम “श्री गिर्राज देवांश अकैडमी” है, जिसमें अबेकस मेंटल को नि:शुल्क पढ़ाया जाता है।
आगरा से अमीन अहमद की रिपोर्ट