Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

✍🏻भारत-पे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ग्रोवर को तलब किया है।

✍🏻गुरुग्राम। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को दो छात्राओं को एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में शुक्रवार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

✍🏻 दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में ‘रोड रेज’ की एक घटना में एक कार चालक ने 56 वर्षीय व्यक्ति की उंगली का एक हिस्सा कथित तौर पर दांत से काट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

✍🏻दिल्ली: दिल्ली की देश की राजधानी है। सरकार के दावों के अनुसार यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है। लेकिन इसके बावजूद यहां चाकूबाजी की घटनाएं अचानक से बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली के किसी ना किसी कोने में दो गुटों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं और लोगों की मौत हो रही है।

✍🏻 दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा जहरीली बनी हुई है. प्रदूषण की वजह ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आखों में जलन के अलावा गले में खराश की समस्या हो रही है.

✍🏻योगी सरकार ने यमुना प्राधिकरण को 1779 करोड़ रुपये देकर दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। इनमें से 1500 करोड़ रुपये प्राधिकरण के खाते में आ गए हैं। यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि जमीन अधिग्रहण, किसानों को अतिरिक्त मुआवजा, लैंड बैंक और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए रुपये की कमी अब आड़े नहीं आएगी।

✍🏻देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 नवंबर 2023 को राजस्थान में चुनावी दौरे पर रहेंगे।

✍🏻छठ पूजा का आज दूसरा दिन है।

✍🏻आईसीसी क्रिकेट विश्वकप-2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

✍🏻उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर आज भी बचाव अभियान जारी है। सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबा गिरने से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।

✍🏻उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के एक हफ्ते बाद भी बचाव अभियान अभी भी जारी है। सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबा गिरने से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।

✍🏻ओपन एआई ने CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। भारतीय मूल की मीरा मूर्ति अब उनकी जगह अंतरिम सीईओ के तौर पर काम करेंगी।

-ओपन एआई के CEO सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकाले जाने के बाद OpenAI के अध्यक्ष और को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया।

✍🏻खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने फिर से धमकी दी है। भारत में 19 नवंबर को होने वाले आईसीसी विश्वकप-2023 के फाइनल मैच को लेकर गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी देते हुए लिखा है कि, ‘शटडाउन वर्ल्ड टेरर कप’।

✍🏻इजराइल और हमास में संघर्ष जारी है। अब तक दोनों ओर से हजारों लोगों की जान जा चुकी है।

आज पेट्रोल–डीजल के दाम

भारत में ये हैं आज के पेट्रोल के दाम

दिल्ली : 96.72 रुपये प्रति लीटर

मुंबई : 106.31 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता : 106.03 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई : 102.63 रु प्रति लीटर

भारत में ये हैं आज के डीजल के दाम

दिल्ली : 86.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई : 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता : 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई : 94.24 रुपये प्रति लीटर

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button