Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

✍️हाइजैक जहाज MV लीला नोरफोक के पास रेस्कयू करने पहुंचा INS चेन्नई।युद्धपोत ने अपना हेलीकॉप्टर लॉन्च करके समुद्री डाकुओं को जहाज को छोड़ने की चेतावनी दी।
भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
✍️दुनियाभर के हिंदुओं की आस्था का केंद्र राम मंदिर है अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का स्वागत है राम मंदिर के लिए हिंदू समाज ने बहुत कुर्बानियां दी हैं सियासत अपनी जगह है लेकिन राम मंदिर के लिए हिंदुओं ने गोलियां खाई हैं।इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा।

✍️शरद पवार के पोते रोहित पवार की कंपनी पर ED की छापेमारी। ED की टीम ने की6 जगहों पर की छापेमारी।
✍️ मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज के FI अस्पताल पर चला बुलडोजर।
_अस्पताल को इससे पहले LDA ने सील कर दिया था।LDA ने बिल्डर को खुद तोड़ने के लिए एक महीने का वक्त दिया था।एक महीने की मियाद पांच जनवरी को पूरी हो गई।
✍️DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपने पद से दिया इस्तीफा।AAP ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा कैंडिडेट बनाया।
✍️तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
✍️BJP रायबरेली सीट से अदिति सिंह को सोनिया गांधी के मुकाबले उतार सकती है।
पिछली बार सोनिया गांधी की जीत का अंतर हर बार से कम ही था।_2019 में सोनिया गांधी ने 1 लाख 67 हजार वोटों से जीत हासिल की थी।पहली बार उनकी जीत का अंतर इतना कम था।
Ⓜ️इजराइल के लिए लड़ रहे 4 भारतीय हमास द्वारा गाजा में कत्ल कर दिए गए! अक्टूबर से लेकर अबतक 215 भारतीयों ने इजराईली फोर्स ज्वाइन की है।
✍️सुप्रीम कोर्ट ने शाही ईदगाह को कृष्ण जन्मभूमि घोषित करने की PILको ख़ारिज कर दिया है।
कोर्ट ने कहा, “मुकदमेबाजी की अधिकता नहीं होनी चाहिए, इसे PIL के तौर पर दायर किया गया है, इसलिए ख़ारिज करते हैं”
SC – “मामले को अगर दूसरे तरीके से फाइल करोगे तो उस पर कोर्ट विचार करेगा”।
✍️”राहुल गांधी भीड़ इकट्ठा कर सकते हैं, लेकिन उसे वोट में नहीं बदल सकते”AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल का बयान।
✍️यूपी की रोडवेज बसों में 22 जनवरी तक राम के भजन बजेंगे।योगी सरकार ने दिए निर्देश।

✍️राम मंदिर उद्घाटन के लिए बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी को भी न्योता भेजा गया।
✍🏻दिल्ली में माँ झंडेवाली मंदिर का गेट दिल्ली LG के आदेश पर हटाया गया।LG के आदेश पर हटाया गया दिल्ली में माँ झंडेवाली मंदिर का गेट
दिल्ली:मलका गंज गली भीम वाली किसी माइनर बच्ची का रेप है।बताया जा रहा है स्थानीय निगम पार्षद का रिलिटिव है
लड़के की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है। आरोपी का नाम किशन@ किरन बताया जा रहा है।
✍️खून बेचने वाले ब्लड बैंकों के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई।_DCGI ने कहा, “खून के नाम पर मरीजों से पैसे की लूट मचा रखी है, खून के बदले केवल प्रोसेसिंग फीस ले सकते हैं ब्लड बैंक।
✍️पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हुआ हमला।नॉर्थ 24 परगना में ED की टीम पर 100-200 लोगों की भीड़ ने किया हमला।
छापा मारने गई ED टीम की गाड़ी के साथ की तोड़फोड़।
✍️अमेरिका : कैफिफोर्निया में हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों ने फिर की तोड़फोड़।मंदिर में खालिस्तानियों ने भित्तिचित्रों से हमला किया।
✍️मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति।
दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 97.6 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं।मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर आए गए हैं, उनक कुल संपत्ति 97 अरब डॉलर हैं।

✍🏻क्रिकेटर से DSP बने जोगिंदर शर्मा पर FIR हुई दर्ज। हिसार के डाबड़ा गांव के युवक पवन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप। टोहाना के DSP रहे चुके है जोगिंदर शर्मा।
✍🏻महंगी हो सकती हैं मोबाइल सेवाएं . 5G नेटवर्क पर हुए खर्च की भरपाई के लिए टेलीकॉम कंपनियां बढ़ा सकती है टैरिफ*
✍🏻गुरुग्राम मॉडल हत्याकांड से चर्चा में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर*
बॉयफ्रेंड संदीप गाडोली को गर्लफ्रेंड दिव्या से ही हनीट्रैप में फंसवाया, पुलिस से मर्डर कराया
✍🏻दिल्ली:UPI पेमेंट पर सरकार का बड़ा फ़ैसला, एक दिन में अब 1 लाख नहीं बल्कि 5 लाख रुपए तक बढ़ाई गई UPI पेमेंट की सीमा.
✍🏻चण्डीगढ / चंडीगढ़ में बनेगा लद्दाख भवन:अधिकारी-लोगों के रुकने की रहेगी व्यवस्था; ED और NIA कार्यालय के लिए भी जगह निर्धारित
✍🏻चण्डीगढ / राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं, वहां चुनाव हार जाते हैं’, 22 नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में कांग्रेस पर बरसे BJP प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी
✍🏻दिल्ली दवा घोटाला मामले में CBI जांच के आदेश, गृह मंत्रालय ने FIR दर्ज करने की दी इजाजत।
✍🏻गुरुग्राम मॉडल हत्याकांड से चर्चा में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर
बॉयफ्रेंड संदीप गाडोली को गर्लफ्रेंड दिव्या से ही हनीट्रैप में फंसवाया, पुलिस से मर्डर कराया
✍🏻हरियाणा AAP अध्यक्ष की राज्यसभा से छुट्‌टी।
सुशील गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाया, लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button