पिकेट चेकिंग स्टाफ ने दो शातिर अपराधियों को पकड़ा चाकू , दो मोबाइल फोन , मोटरसाइकिल बरामद
नई दिल्ली । उत्तर-पश्चिम जिले के थाना मौर्य एन्क्लेव के अलर्ट पिकेट चेकिंग स्टाफ द्वारा 2 शातिर अपराधियों को पकड़ा गया। उनकी गिरफ्तारी से दो लूट और एक वाहन चोरी का मामला सुलझ गया। उनके कब्जे से 1 बटन वाला चाकू और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए ।आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र उर्फ डोरेमोन और मोहित के रूप में हुई है।
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि थाना मौर्य एन्क्लेव के कर्मचारियों को विशेष रूप से स्नैचिंग विरोधी पिकेट के दौरान किसी भी संदिग्ध को पकड़ने और उनकी पहचान करने का काम सौंपा गया था।इसी क्रम में दिनांक 13 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल दलवीर और कांस्टेबल सचिन थाना मौर्य एन्क्लेव के डिस्ट्रिक्ट पार्क, पीतमपुरा और दिल्ली के बाहर गश्त कर रहे थे। रात्रि लगभग 11:20 बजे, उन्होंने मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को बिना हेलमेट के सवार होते देखा। रुकने का इशारा करने पर, उन्होंने यू-टर्न ले लिया और विपरीत दिशा में भागने की कोशिश की, हालांकि, पुलिस कर्मचारियों ने तेजी से कार्रवाई की और उन पर काबू पा लिया। बाद में उनकी पहचान धर्मेंद्र उर्फ डोरेमोन और मोहित के रूप में हुई। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक बटन वाला चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।तस्दीक करने पर बरामद मोटरसाइकिल थाना सुभाष प्लेस इलाके से चोरी की पाई गई।