एसबीएफ की राहत और बचाव टीम केरल के वायनाड पहुंची एसबीएफ सचिव मुहम्मद शफ़ी मदनी ने मदद की अपील की
नई दिल्ली (प्रेस विज्ञप्ति): केरल के वायनाड में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है और 206 लोग अभी भी लापता हैं.
एसबीएफ के सचिव मुहम्मद शफी मदनी ने कहा कि सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं. सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के वालंटियर भी इस भीषण आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर पिछले 15 वर्षों से आपदा प्रबंधन के लिए समर्पित है और पिछले कई वर्षों से यह संगठन प्राकृतिक आपदाओं, बाढ़, तूफान, भूकंप, आग लगने के दौरान प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करता रहा है।
उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर आपसे अपील करती है कि आप वायनाड के लोगों की मदद के लिए आगे आएं और जितना संभव हो उतने लोगों की मदद के लिए सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर को दान दें।
सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर इस समय केरल के वायनाड में आई आपदा के पीड़ितों की मदद कर रही है। हमारे स्वयंसेवक पूरे समर्पण के साथ राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।
अपना दान यहां करें:
A/C NAME – SOCIETY FOR BRIGHT FUTURE
A/C NO – 921020057992123 IFSC CODE- UTIB0001148 (AXIS BANK, JASOLA VIHAR)
For further information contact us:
Account Department- 7290044603
द्वारा जारी , मीडिया विभाग, विजन 2026 नई दिल्ली