घुरुकुआ के लोगों पर छाई उदासी काफी समय से स्कूल टूटा पड़ा है कोई सुनवाई नहीं
उत्तर प्रदेश जनपद फिरोजाबाद थाना नगला सिंघी क्षेत्र गांव घुरुकुआ के लोगों पर छाई उदासी काफी समय से स्कूल टूटा पड़ा है कोई सुनवाई नहीं हो रही है और वहां के लोगों का कहना है कि हमारे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस सरकार में भी नहीं सुनाई हो रही है मौके पर स्थानीय ग्रामीण अमर सिंह ने बताया कि करीब 2 साल से यह स्कूल टूटा पड़ा है स्कूल के निर्माण के लिए कई बार ग्राम पंचायत के प्रधान और पएल प्रधानाचार्य, व बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही |गांव के बच्चों को तीन-चार किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ता है जिससे बच्चों और अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है हम सभी ग्रामीण यही चाहते हैं कि गांव में स्कूल का निर्माण हो ताकि बच्चे हमारे अच्छे से पढ़ लिख सकें जब गांव में स्कूल होगा तो गांव के बच्चों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा मौके पर शिकायतकर्ता खेतपाल अमर सिंह प्रदीप शीशपाल मोतीराम भूरी सिंह जाहर सिंह उत्तम सिंह अतर सिंह रामनरेश अन्य लोग मौजूद रहे
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट