Newsताज़ा तरीन खबरें

बाढ़ के बाद बिजली विभाग का दोहरा चेहरा आया सामने, एक कॉलोनी में विभाग मेहरबान तो दूसरी में बिजली से लोग त्राहिमान

गाजियाबाद।यमुना के बढ़ते हुए जलस्तर से बागपत और गाजियाबाद की सीमा पर अलीपुर बांध के टूटने से आसपास के लगभग 25 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए जिसके चलते बिजली विभाग ने बाड़ से जूझ रहे इलाकों की बिजली पूर्ण रूप से काट दी जिससे की किसी को कोई नुकसान न हो।आपको बताते चले यमुना से सटे गांवों में लगभग 10 फुट के आसपास पानी भर गया था जिससे अलीपुर समेत मीरपुर हिंदू, पचायरा, सुंगरपुर,ट्रॉनिका सिटी,हरामपुर,इलाइचीपुर,खानपुर, हकीकतपुर,पूजा कॉलोनी और दुर्गावली जैसे इलाकों में काफी पानी भर गया था।शासन और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए थे।हथनीकुंड बैराज से पानी रुकने के बाद अलीपुर बांध पर पूरी तरह नियंत्रण कर बांध को फिर से बनाया गया जिसके बाद तमाम लोगों में चैन की सांस ली।लेकिन पानी बिजली के कारण सारी जनता परेशान हो गई लेकिन 12 जुलाई से बाड़ के चलते बिजली पूरी तरह से काट दी गई।अब बाड़ का पानी खत्म होने के बाद भी कई इलाकों में बिजली नही आ रही है जबकि साथ वाले इलाकों में बिजली सप्लाई चालू है।दरअसल ट्रॉनिका सिटी जो की बाढ़ के पानी से काफी प्रभावित हुआ था उसमे 17 जुलाई से बिजली आ रही है लेकिन साथ वाला वार्ड नंबर 29 हकीकतपुर(रामपार्क) में अबतक बिजली नही आई है गौरतलब है की ट्रॉनिका सिटी रामपार्क से भी ज्यादा पानी में डूबा हुआ था बावजूद इसके वहां लगातार बिजली आ रही है और रामपार्क में अबतक लोग बिजली की एक झलक के लिए तरस गए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है की ये बिजली विभाग का दोहरा चेहरा सामने आया है क्या रामपार्क में मनुष्य नही रहते या ट्रॉनिका सिटी वाले हमसे ज्यादा पैसे बिजली विभाग को देते हैं।स्थानीय लोगों को बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button