आज की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ
✍🏻चांदनी चौक अग्निकांड में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग कटरा की दुकानों तक फैल गई। अभी आग पूरी तरह से बुझी नहीं है। लगभग 110-120 दुकानें पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।
✍🏻दिल्ली में भीषण गर्मी, 46.4 तक पहुंचा तापमान।
✍🏻कुवैत में मरने वालों में 3 यूपी के निवासी, योगी सरकार ने दूतावास से साधा संपर्क।
✍🏻कुवैत में मारे गए भारतीयों के शवों को लाने के लिए सुपर हरक्यूलिस विमान रवाना।
✍🏻नोएडा में जब्त की गई 1 करोड़ रुपये की लगभग 2500 प्रतिबंधित ई-सिगरेट।
✍🏻USA: गन केस में राष्ट्रपति का बेटा दोषी करार, बाइडेन ने कहा- हंटर को माफ नहीं करेंगे।
✍🏻कुवैत अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों का शव लेकर रवाना हुआ एयरक्राफ्ट।
✍🏻कुवैत हादसे में मारे गए लोगों के लिए लुलु ग्रुप ने किया 5-5 लाख रुपए का ऐलान।
✍🏻हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 3.0 मैग्नीट्यूड तीव्रता का आया भूकंप।
✍🏻NEET परीक्षा की जांच के प्रति भाजपा सरकार का रवैया गैरजिम्मेदाराना हैहकांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा
✍🏻जो अहंकारी बन गए उन्हें 241 पर रोक दिया-RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान
✍🏻जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी-अपने बयान में किसी पार्टी का नाम लिए बिना RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा
✍🏻कुवैत से केरल लाए जा रहे 45 भारतीयों के शव, कोच्चि एयरपोर्ट पर एंबुलेंस तैनात।
✍🏻इस बार जो सरकार बनी है वो बहुत ही कमजोर सरकार है-आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा
✍🏻दिल्ली: 22 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र, 9 अगस्त तक चलेगा सेशन- सूत्र
✍🏻 G7 से पहले इटली की संसद में चले लात-घूंसे
कुछ क्षेत्रों को स्वायत्तता देने से जुड़े एक बिल को लेकर विवाद, बिल का समर्थन करने वाले और विरोधी सांसदों के बीच हाथापाई
✍🏻दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर शिवालिक की पहाड़ीयों में चलती मिनी टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग।