भागलपुर 9 जुलाई 2023,गांधी विनोवा और जयप्रकाश के धरोहरओ को बचाने के लिए सत्याग्रह सह संवाद का आयोजन लोकसमिति, गांधी शांति प्रतिष्ठान और बिहार सर्वोदय मंडल भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
भाजपा, आरएसएस और उसके सहमना संगठनों के द्वारा स्वतंत्रता के मूल्यों और आदर्शों को मटिया मेट करने की कोशिश की जा रही है गांधी के पुतले पर गोली चलाई जाती है 30 जनवरी 1948 के घटना का उत्सव मनाया जाता है गांधी की मूर्तियों को विखंडित करने की कोशिश होती है गांधी को देश का दुश्मन की तरह प्रसारित करने की कोशिश हो रही है गांधी के पुतले पर गोली चला कर क्या करना चाहते हैं वे लोग? गांधी तो एक विचार है, सामूहिक ता का विचार है, शांति और अहिंसा का विचार है, समानता का विचार है ,लोकतांत्रिक मूल्यों का विचार है , गांधी के बहाने इन्हीं विचारों पर आक्रमण है यानी शांति और अहिंसा के विचार पर लगातार आक्रमण जारी है। समान नागरिक संहिता के नाम पर संविधान के साथ मजाक किया जा रहा है। बाबा साहब के सपनों के उस दस्तावेज को जिसमें समानता मौलिक अधिकार बनाया गया था उन्ही समानता के विचार पर आक्रमण जारी है। एक और देश में असमानता बढ़ रही है, बढ़ाई जा रही है ,गरीब और अमीर के बीच की खाई चौड़ी हो रही है, किसान और मजदूर लूट रहे हैं देश की संपत्ति को कारपोरेट के हाथ सौंपा जा रहा है। पूंजीवाद अपने बदले स्वरूप में हमारे सामने हमे चुनौति दे रहा है हमें चिड़ा रहा है दूसरी ओर मुसलमानों का भय दिखाया जा रहा है यह सब मूल मुद्दों से हटाने की कोशिश है बेरोजगारी भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ रही है दलबदल राजनीतिक हथियार बन गया है लोकतंत्र को भीड़ तंत्र में बदलने की कोशिश हो रही है
गांधी आश्रम को पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है विगत दिनों अखिल भारतीय सर्व सेवा संघ वाराणसी की भौतिक संपत्ति को ध्वस्त करने की कोशिश की गई 1960 में जिस जमीन की खरीदारी लाल बहादुर शास्त्रीओर जगजीवन राम के प्रयासों से की गई थी उसका नामांतरण भी हो गया था सरकारी आदेश से उसे रद्द कर दिया गया हम आभारी हैं प्रोफेसर आनंद कुमार और प्रशांत भूषण जीके जिन्होंने उच्चतम न्यायालय मैं गुहार लगाई अभी स्टे ऑर्डर मिल गया है सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है
इन्हीं सवालों को लेकर आज यह धरना आयोजित किया गया है हम गांधी का नाम मिटने नहीं देंगे हम स्वतंत्रता के मूल्यों को तिरोहित नहीं होने देंगे लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे लोकतंत्र में प्रतिरोध हमारा अधिकार है प्रतिरोध को राष्ट्रद्रोह के नाम पर दबाया जा रहा है राष्ट्र का सवाल जनता का सवाल हैहम जनता को जगाना चाहते हैं सरकार को बताना चाहते हैं मणिपुर में विगत 2 महीनों से हिंसा जारी है महिला खिलाड़ियों का अपमान हुआ इन सब हालातों में प्रधानमंत्री चुप है सरकार चुप है सरकार की मौन स्वीकृति है खुलेआम दलितों का अपमान किया जा रहा है दबंग राजनेता आदिवासियों के मुंह पर पेशाब करते हैं जूते से पानी पिलाया जाता है यह सब व्हाट्सएप पर वायरल है लेकिन जनता चुप है आखिर कब तक लोगों को भरमाया जाता रहेगा हिंदू मुस्लिम को लड़ाया जाता रहेगा मुसलमानों का भय दिखाया जाता रहेगा नफरत से समाज नहीं बनेगा समाज अगर टूट गया तो फिर क्या बचेगा देश को बचाने का सवाल है लोकतंत्र की रक्षा का सवाल है मौलिक सवालों पर लोगों को जगाने का सवाल है
इन्हीं सवालों को लेकर हम आज यह सत्याग्रह कर रहे हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार और संचालन संजय कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन शर्मा ने किया।
उक्त सत्याग्रह में अनिता शर्मा, डॉ सुजाता चौधरी डॉ मनोज कुमार, अर्जुन शर्मा, उदय, एनुल होदा, डॉ मनोज मीता, बाकिर हुसैन, रामपूजन, बासुदेव भाई, मनोज कुमार, तकी अहमद जावेद, गौतम कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार पटेल सहित अनेक साथी उपस्थित हुए।
गौतम कुमार
संयोजक
लोकसमिति, भागलपुर