दिलशाद अहमद
लोनी गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश पूरे देश में बाबा जी के बुलडोजर के नाम से जाना जाता है।लगातार भाजपा के विधायक और मंत्री उत्तर प्रदेश में बीती सरकारों से ज्यादा विकास की बात करते हैं लेकिन सड़कों की खस्ताहाल हालत और बिजली कटौती से उत्तर प्रदेश से लोग काफी परेशान हैं।
ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह मैन सहनरनपुर दिल्ली रोड में स्तिथ लोनी में ईदगाह की मुख्य सड़क है जहां केवल एक दिन की बारिश में जलभराव हो गया है स्थानीय लोगों का कहना है की बरसात के मौसम में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती साथ ही लोहे के बिजली की पोल जोकि जलभराव से पानी में करंट पैदा करते हैं जिसके कारण अबतक कई जीवों समेत लोगों को भी करंट लग चुका है बावजूद इसके अभी इससे संबंधित किसी भी विभाग ने अबतक कोई संज्ञान नही लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है की कल ही लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर यहां आकर मांस की दुकानें बंद करा कर गए हैं लेकिन सड़कों पर उनका कोई ध्यान नहीं दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है की यहां से रोजाना हजारों लोगों के आवाजाही है कई कॉलोनियों से यह रोड मिलता है सड़क काफी चौड़ी है लेकिन अबतक इसमें ईंटों का खरींजा लगा हुआ है,नाला तो बना हुआ है लेकिन सफाई न होने के कारण बरसात के पानी के साथ नाले का पानी भी सड़क पर आ जाता है जिसके कारण जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ता है।