उत्तर प्रदेश में अंडे के नए कानून को सरकार ने वापस लिया।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
उत्तर प्रदेश में अंडे के लिए वातानुकूलिन वाहन के द्वारा अंडा लाने का कानून सरकार ने पास किया जिसमे जिसमे अहम भूमिका कुक्कुट विकास समिति उत्तर प्रदेश की थी।लेकिन अब कुक्कुट विकास समिति को सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा है दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने ये नया कानून वापस ले लिया है।
इस नियम के वजह से उत्तर प्रदेश और हरियाणा की किसान आमने सामने आ गए थे साथ ही कई बाहरी ट्रेडरों के गाड़ियां भी रोकी जा रही थी लेकिन अब इन सब से राहत मिल गई है।मामला कोर्ट में पहुंच गया था लेकिन तारीख पे तारीख बढ़ती गई आखिर सरकार ने खुद ही इस नियम को रद्द कर दिया।
इस नियम के चलते बरवाला के किसानों और उत्तर प्रदेश के ट्रेडर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था अचानक से सप्लाई चैन पर भी फर्क पढ़ गया था लेकिन लगातार इसका विरोध करते हुए किसानों और ट्रेडरों की कोशिश कामयाब हो गई है।