तेज गर्मी के चलते न हो बिजली कटौती,योगी का फरमान जारी।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
उत्तर प्रदेश।बेहद लपट भरी हवाओं और लू का मौसम चल रहा है एसे में सबसे बड़ी परेशानी बिजली की है। बिजली आपूर्ति के चलते बेहद घमस भरी गर्मी से जनता बेहाल है काफी लोग बीमार हो रहे हैं।गुलुकोस तक चढ़ाया जा रहा है।इसी बीच 19 जून को उत्तर प्रदेश सरकार के और से एक एलान किया गया है।दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी को देखते हुए एक फरमान जारी किया है।
तेज गर्मी/लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो।
जरूरत हो तो अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें।
ट्रांसफॉर्मर जलने/तार गिरने जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए।
लेकिन इसपर पूरी तरह से अमल नहीं हो पा रहा है पूर्वांचल के छेत्र में काफी बिजली कटौती हो रही है।फतेहपुर,कौशांबी,प्रयागराज,कानपुर ,जहानाबाद,गोरखपुर में लगभग 15 घंटे के आसपास बिजली आ रही है।वही एनसीआर क्षेत्र गाजियाबाद में गाजियाबाद,मेरठ समेत कई अन्य जिलों में बिजली की स्तिथि बेहद खराब है बावजूद इसके किसी भी बिजली घर के स्टाफ द्वारा किसी तरह से सहयोग नही किया जा रहा है।
जनता के अनुसार वे लोग जब बिजली घर जाते हैं और पूछते हैं कि बिजली 24 घंटे क्यों नही आ रही तो वो कहते हैं ऊपर से आदेश है या बिजली आपूर्ति है।
तमाम बिजली घरों के जिला के हिसाब से संबंधित विभाग को जानकारी लेना चाहिए।