कद्दावर नेता इमरान मसूद के लिए बसपा के दरवाजे बंद,पार्टी से निष्कासित।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के मशहूर और कद्दावर नेता पूर्व विधायक इमरान मसूद को मायावती के निर्देश पे जिला अध्यक्ष द्वारा पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है
मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद में बताया कि इमरान मसूद को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासन किया गया है। पार्टी हाई कमान से के निर्देश पर यह निष्कासन हुआ है।
बहुजन समाज पार्टी के लिए इमरान किसी सिप्पे सालार से कम नहीं हैं उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि में धन्यवाद करना चाहूंगा बहन जी का जिनके आशीर्वाद के कारण में कई बार विधायक बना और जनता की सेवा करने का मौका मिला।मसूद ने कहा है इतनी ज्यादा ईमानदारी और लगन से मेहनत करने का सिला मुझे मिला है मैने हर वोट अबतक सिर्फ बसपा को दिलवाया है।
कहीं न कहीं निष्कासन को लेकर कहा जा रहा है की राहुल गांधी की तारीफ इमरान मसूद को महंगी पढ़ गई दरअसल इमरान मसूद ने राहुल गांधी को राजनीति में अपना पसंदीदा हीरो तक कह दिया था हो सकता है कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों के कारण पार्टी ने यह कदम उठाया है।