जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
नई दिल्ली।दिल्ली से एक विवादित वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है दरअसल कुछ लड़कों द्वारा मुस्लिम धर्म के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।सोशल मीडिया पर अल्लाह के नाम को लेकर आपत्तिजनक बातें और गाली गलौज करते दिख रहे कुछ युवकों ने वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया जिसके बाद यह वीडियो पूरे विश्व में वायरल हो गया।
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा:-#DelhiPolice इस वीडियो को तुरन्त संज्ञान में ले ! 🙏यह सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर इन लड़को ने एक विषेश समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला वीडियो अपलोड किया है, ये लड़के संत नगर, बुराड़ी दिल्ली के बताये जा रहे है?इनमें इंसान कौन है पूछा जाए।
https://twitter.com/BPPDELNP/status/1667407368509087744?t=3TyNU1wbr_xhOBqVov1AGg&s=19