जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
हज यात्रा 2023 जारी है दुनिया के अलग-अलग देशों से जायरीन हज करने के लिया मक्का मदीना जा रहे हैं।लेकिन एसे में भारतीय हज यात्रियों द्वारा हज कमेटी पर आरोप लगाए गए हैं।हाजियों का कहना है की लगभग 4 लाख रुपए देने के बाद भी उन्हें वहां किसी भी तरह की सहूलियत नही मिल पा रही है।हाजियों का कहना है की जिस बिल्डिंग में हमे ठहराया गया है यहां टॉयलेट बिल्कुल खराब है,फ्लश नही हो पा रहा है यही एक शख्स अंदर जायेगा तो दूसरे को बाहर रहकर यह देखना है की कोई एक टाइम पर दूसरा व्यक्ति अंदर न आ जाए।कुछ का कहना है की एसी कूलिंग नही कर रहा है यहां तक के एक कमरे में तकरीबन 10 लोगों को ठहराया जा रहा है।आरोप है की बस टाइम से नही मिल रही है 3 से 4 घंटा होटल के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है जिसके कारण कई हाजियों को होटल के तरफ से फाइन भी भरने को कहा गया है।आमतौर पर हज यात्रियों के साथ एक सहायता करने वाली टीम उनके साथ जाती है लेकिन आरोप है की यहां कोई सहायता करने वाला नहीं है।जो लोग आए भी हैं वे सब नए हैं वह पूरा दिन गायब रहते हैं।इस तरह हाजियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है।
इससे संबंधित तमाम पोस्ट और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश प्रमुख शौकत अली ने ट्विटर पर लिखा(बिल्डिंग नंबर 32 में आग लग गई, 50 क़दम की दूरी पर यूपी हज ऑफिस है, कोई मदद के लिए नहीं आया। ना साफ़ सफ़ाई है, लिफ्ट बंद ख़राब पड़ी है हाजी लिफ्ट में फँसे है, कोई खबर लेने वाला नहीं है।
एक-एक हाजी से 4 लाख वसूले लेकिन सुविधा नहीं दी गई। ठहरने के साथ बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं।)
असद ओवैसी ने भी इसपर अपनी और से एक ट्वीट साझा किया है।ओवैसी लिखते हैं (भारत से बड़ी संख्या मे लोग हज करने पहुंच रहे हैं।भारत से 1,75,025 आज़मीन-ए-हज के पहुंचने के इमकान हैं। लेकिन इसी बीच हज कमेटी कि लापरवाही सामने आ रही है |
एक-एक हाजी से 4 लाख वसूले लेकिन सुविधा नहीं दी गई। ठहरने के साथ बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं।भारत के आज़मीन-ए-हज परेशान हैं। हज कमेटी से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई?
@narendramodi
@smiritiirani
को फौरन इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए)