उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

उत्तर प्रदेश आगरा सेंट फ्रांसिस स्कूल में 68 वां वार्षिकोत्सव संपन्न

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

आगरा। सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में 68 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) डॉ. सुकन्या शर्मा और भारतीय विदेश सेवा (आई एफ एस) की ऑफिसर मणी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थी। सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर रामानंद चौहान और अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना नृत्य से हुआ। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रबंधिका सि. आईवी प्रधानाचार्या सि. शेरिन द्वारा पौधा व शाल भेंट करके किया गया। तत्पश्चात अतिथियों, प्रबंधिका और प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके शिक्षाजान के प्रसार की कामना की।अतिथियों का स्वागत छात्र-छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत से किया । प्रधानाचार्या सि. शेरिन ने सभी को संबोधित करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दर्पण हमारी संस्कृति और परंपराओं की एक झलक’ जिसमें छात्र-छात्राओं ने नाटक और नृत्य के माध्यम से भारत की अद्भुत संस्कृति और परंपरा का परिचय कराते हुए भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया । अंत में विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button