TrendingNewsताज़ा तरीन खबरें

अंडे ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड,दर्ज हुआ अबतक का सबसे ऊंचा रेट।

बरवाला मंडी 700 के पार साथ हि पूरे भारत में अंडे के दामों में बढ़ोतरी।

अंडा एक ऐसी चीज़ है जो आज के दौर में लगभग 90 प्रतिशत लोगों की पसंद और रोज़ाना की जरूरत में काम आता है और साथ हि अंडा इंसान के शारीरिक पोषण के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है अमीर हो या गरीब अंडा हर व्यक्ति के लिए सामान्य है क्योंकि ये नाश्ते से लेकर खाने तक और वर्जिस करने वाले व्यक्तियों के लिए भी विटामिन का एकमात्र सबसे सस्ता स्रोत्र है।

आमतौर पर अंडे की कीमत 5 से ₹6 फुटकर में रहती है लेकिन जैसे ही सर्दियों शुरु होती हैं या यह कहे की नवंबर से लेकर जनवरी तक अंडे का रेट 7 से 8 रूपए प्रति नग  के आसपास रहता है लेकिन साल 2025 के दिसंबर ने पिछले सारे अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं क्योंकि अंडे के किसानों को यह पहले बार ऐसा मौका हुआ है की बरवाला तोक मंडी का रेट ₹700 सेकड़े को भी पार कर चुका है अंडे के इतिहास में यह पहले बार ऐसा हुआ है की के बरवाला मंडी का बाजार 700 से भी ऊपर जा चुका है इसी के साथ फुटकर अंडा 9 से 10 रुपए प्रति नग हो चुका है।

साल 2024 का अगर आंकड़ा देखा जाए तो बरवाला का सबसे ऊंचा 675 रूपए सैकड़ा हुआ था हालांकि साल 2024 का यह रेट भी पिछले सारे रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड़ चुका था और साल 2025 ने भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैँ।

अंडे के किसानों और ट्रेडर्रो ने एक दूसरे को दी बधाई।

बरवाला मंडी के 700 होने पर किसन बेहद खुश नज़र और और साथ हि किसानों ने इसका श्रेय ट्रेडर साथियों को दिया किसानों का कहना है की ट्रेडर हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और उनके प्रयासों से सप्लाई चैन बेहतर हुई जिससे अंडे की खपत ज्यादा हुई और जो सपना किसान पिछले कई वर्षों से देख रहे थे आज वो साकार हो गया है।

Javed Husain

(ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश) हिन्दी पत्रकारिता में पिछले 6 वर्षों से सक्रिय प्रिंट मीडिया में कई बड़े संस्थानों और दैनिक अखबारों के साथ काम करने का अनुभव ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button